scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी को मुंह तोड़ जवाब देंगी सोनिया गांधी

नरेंद्र मोदी की मांद में सोनिया गांधी की सभा होने वाली है. लगातार नरेंद्र मोदी के हमलों के बाद राजकोट में सोनिया गांधी कर सकती हैं पलटवार. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सोनिया की ये सभा उसी चुनाव का बिगुल मानी जा रही है.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

नरेंद्र मोदी की मांद में सोनिया गांधी की सभा होने वाली है. लगातार नरेंद्र मोदी के हमलों के बाद राजकोट में सोनिया गांधी कर सकती हैं पलटवार. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सोनिया की ये सभा उसी चुनाव का बिगुल मानी जा रही है.

Advertisement

राजकोट की सभा में सोनिया गांधी मोदी को मुंह तोड़ जवाब दे सकती हैं. दरअसल नरेंद्र मोदी ने उनपर अरबों रुपये खर्च होने का आरोप मढ़ा है.

गुजरात की गद्दी से मोदी को हटाने के लिए कांग्रेस ने फिर से कस ली है कमर. चुनावी बरस में मोदी पर बरसने के लिए सोनिया खुद करने वाली हैं हमले का आगाज. विधानसभा चुनाव के एलान से पहले सोनिया की राजकोट रैली कई मायने में अहम होनेवाली है.

कहा जा रहा है कि सोनिया राजकोट में मोदी के हमलों का पुरजोर जवाब देंगी. सोनिया के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नई ताकत मिलेगी. चुनावों से पहले ये रैली एक तरह से चुनावी बिगुल ही होगा.

लेकिन सोनिया गांधी भी जानती हैं कि मोदी भी सियासत के शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं. वो विरोधियों की चाल को पलटना बखूबी जानते हैं. सोनिया गांधी ये भूली नहीं होंगी कि पिछले चुनाव में उनके मौत का सौदागर वाले एक बयान पर ही मोदी ने पूरी बाजी खेल ली थी.

Advertisement

कांग्रेस के लिए मोदी पर हमला जरूरी तो है. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है उस हमले से पहले मोदी के पलटवार के लिए ढाल तैयार रखना.

सोनिया पूरी तैयारी के साथ पहुंच रही हैं राजकोट. करीब तीन घंटे की यात्रा है और इसमें चुनावी बिसात भी बिछा देनी है.

Advertisement
Advertisement