scorecardresearch
 

सूरत की सड़कों पर खड़ा होकर चार साल का ये मासूम समझा रहा है ऑक्सीजन का महत्व

सूरत की सड़कों पर अपनी पीठ पर ऑक्सीजन की किट बांधकर खड़े इस बच्चे का नाम डियांस दूधवाला है. डियांस की उम्र महज़ चार साल है और अपनी इस उम्र में सूरत के लोगों को ऑक्सीजन की अहमियत समझा रहा है. डियांस के तो अभी दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं.

Advertisement
X
बच्चे ने समझाया प्लांटेशन का महत्व (फोटो- आजतक)
बच्चे ने समझाया प्लांटेशन का महत्व (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूरत का बच्चा समझा रहा है प्लांटेशन का महत्व
  • कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत

कोरोना काल की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन को लेकर त्राही त्राही मची हुई है. कोरोना संक्रमित मरीज़ का ऑक्सीजन लेवल घट जाता है और समय पर उसे बाहर से ऑक्सीजन ना मिलने से उसकी मौत हो जाती है. कुल मिलाकर ऑक्सीजन हमारे शरीर के लिए कितना महत्व रखता है ये बात कोरोना काल से साबित हुई है और यही महत्व सूरत की सड़कों पर खड़े होकर एक चार साल का साल मासूम लोगों को समझा रहा है.

Advertisement

सूरत की सड़कों पर अपनी पीठ पर ऑक्सीजन की किट बांधकर खड़े इस बच्चे का नाम डियांस दूधवाला है. डियांस की उम्र महज़ चार साल है और अपनी इस उम्र में सूरत के लोगों को ऑक्सीजन की अहमियत समझा रहा है. डियांस के तो अभी दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं और वो लोगों को कोरोना काल में हो रही ऑक्सीजन की किल्लत समझ रहा है. 

बच्चे की समझ को उसके माता पिता भी समर्थन देने हेतु यहां सड़क पर उसके साथ खड़े हैं. इस बच्चे का सबसे महत्वपूर्ण संदेश ये है कि पेड़ कट रहे है जिसकी वजह से ऑक्सीजन कम हो रही है. इसलिए लोग प्लांटेशन करें, जिससे ऑक्सीजन उत्पन्न हो सके. चार साल के इस बच्चे के माता पिता भी कुछ यही कह रहे हैं.

सूरत का ये चार साल का बच्चा डियांस दूधवाला ना सिर्फ़ सूरत वासियो को बल्कि देश और दुनियां को सड़क पर खड़े होकर यही संदेश दे रहा है कि पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ और ऑक्सीजन बनाओ. समझना ना समझना हम बड़ी उम्र के लोगों पर निर्भर करता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement