scorecardresearch
 

Gujarat: खेलते हुए कार में बंद हो गया 5 साल का बच्चा, दम घुटने से हो गई मौत 

बनासकांठा जिले के पालनपुर तालुका के गणेशपुरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. यहां रहने वाला पांच साल का निक्षिक दवे घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच खेलते-खेलते वह घर के पास एक डेयरी के सामने दो साल से बंद पड़ी एक लावारिस कार में चढ़ गया. इसका दरवाजा अंदर से लॉक होने के बाद बच्चा उसी में फंस गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

अभिभावकों के लिए चेतावनी देने वाली एक घटना गुजरात के बनासकांठा जिले मे पड़ने वाले पालनपुर से सामने आई है. गणेशपुरा में बंद कार में दम घुटने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा 2 घंटे से ज्यादा समय तक बंद गाड़ी में बैठा रहा, जिसकी वजह से उसका दम घुट गया. बच्चे की अचानक मौत से परिवार समेत पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है. आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

बनासकांठा जिले के पालनपुर तालुका के गणेशपुरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. यहां रहने वाला पांच साल का निक्षिक दवे घर के बाहर खेल रहा था. इसी बीच खेलते-खेलते वह घर के पास एक डेयरी के सामने दो साल से बंद पड़ी एक लावारिस कार में चढ़ गया. कार के दरवाजे लॉक हो जाने की वजह से निक्षिक दवे कार में ही फंस गया.

यह भी पढ़ें- 'मैं अनाथ हूं, मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है...' महिला ने पहले बच्चे को मारा, फिर की खुदकुशी

बच्चे ने कार को अंदर से कर लिया था लॉक  

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बच्चे द्वारा कार को अंदर से लॉक करने के बाद कार का दरवाजा अंदर से नहीं खुला और निक्षिक करीब 2 घंटे तक कार में फंसा रहा. घंटों तक कार में फंसे रहने के बाद निक्षिक दवे को सांस लेने में काफी दिक्कत हुई और आखिरकार मासूम की मौत हो गई.

Advertisement

तलाश के दौरान मां को बच्चा कार में मृत मिला

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब बच्चा घर नहीं आया, तो उसकी मां समेत आस-पास के लोगों ने उसकी काफी तलाश की. मगर, बच्चा कहीं नजर नहीं आया. आखिरकार बच्चा लावारिस खड़ी कार में मृत पाया गया. मासूम बच्चे की अचानक मौत से परिवार समेत पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement