गुजरात के वलसाड में बस चालक की लापरवाही के चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद हादसे का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है.
यह हादसा गुरुवार देर रात धरमपुर गांव के चौराहे के पास हुआ. एक तेज रफ्तार एसटी बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिर गया. यही नहीं, वह एक पिकअप जीप के नीचे आ गया.
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
हादसे की पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वायरल हो रहे फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मारी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में बस चालक की लापरवाही को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है.
घायल की हालत गंभीर
हादसे में घायल बाइक सवार को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बाइक सवार को सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. उसकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
धरमपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और इसके आधार पर हादसे की परिस्थितियों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बस चालक की लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण प्रतीत हो रही है. बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
(रिपोर्ट: कौशिक जोशी)