scorecardresearch
 

गुजरात: परीक्षा देने के बाद छात्र ने खुद चेक कर डाली कॉपी, दिए 100 में से 100 अंक

मामले का खुलासा तब हुआ जब बोर्ड ने छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. बोर्ड ने हर्षद सर्वैया नाम के छात्र के खिलाफ नकल करने और अनाधिकृत काम करने की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार बोर्ड में टॉपर्स को लेकर मचे घमासान के बाद अब गुजरात में भी एक अनोखा मामला सामने आया है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक छात्र ने अपनी कॉपी खुद ही चेक कर ली और खुद को पूरे नंबर भी दे दिए.

मामले का खुलासा तब हुआ जब बोर्ड ने छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. बोर्ड ने हर्षद सरवैया नाम के छात्र के खिलाफ नकल करने और अनाधिकृत काम करने की शिकायत दर्ज कराई है.

लाल पेन से खुद चेक कर दी कॉपी
बोर्ड ने कहा, 'छात्र ने दो विषयों जियोग्राफी और इकोनॉमिक्स में अपनी कॉपियां लाल पेन से चेक की हैं.' बोर्ड के सचिव जीडी पटेल ने बताया, 'कॉपी में गलती संबंधित रिजल्ट के टोटल के दौरान पकड़ी गई. छात्र को जियोग्राफी में 34 और इकोनॉमिक्स में 100 में से 100 अंक मिले हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र को समन भेजकर बोर्ड के सामने पेश होने के लिए कहा जाएगा और दोषी पाए जाने पर दो परीक्षाओं के लिए रोक दिया जाएगा.

शिक्षकों को भी भेजा गया नोटिस
छात्र ने किसी तरह के संदेह से बचने के लिए मुख्य पेज पर अंक दर्ज नहीं किए थे. कॉपी का असेसमेंट करने वाले 7 शिक्षकों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया और टोटल 100 में से 100 अंक दर्ज कर दिए. इस संबंध में शिक्षकों को भी नोटिस भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement