scorecardresearch
 

एक रेप पीड़ित गर्भवती महिला की दर्द भरी दास्तान

गुजरात के बोटाड जिला के देवालिया गांव में एक गर्भवती महिला की कहानी बेहद दर्दनाक है. करीब आठ महीने तक बलात्कार का शिकार होती रही ये महिला अब गर्भवती है. गर्भ में पल रहे बलात्कारियों के बच्चे को गिराना चाहती है.

Advertisement
X
पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

Advertisement
गुजरात के बोटाड जिला के देवालिया गांव में एक गर्भवती महिला की कहानी बेहद दर्दनाक है. करीब आठ महीने तक बलात्कार का शिकार होती रही ये महिला अब गर्भवती है. गर्भ में पल रहे बलात्कारियों के बच्चे को गिराना चाहती है. लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने उसे इस बात की इजाजत देने से इनकार कर दिया है.

गुजरात के बोटाड ज़िला के देवालिया गांव में कांसे और स्टील के बर्तनों से सजे कमरे में एक चारपाई पर चुपचाप लेटी हुई ये महिला सिर्फ रोजमर्रा के कामकाज निपटाने या अपनी आठ महीने की दर्दनाक कहानी पुलिस या मीडिया वालों को सुनाने के लिए ही उठती हैं.

सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 साल की यह युवती बताती हैं, 'उन्होंने करीब आठ महीने तक रोज मेरा बलात्कार किया. चार लोग तो नियमित थे, बाकी आते-जाते रहते थे. अगर मैं कुछ ऐसा करती जो उन्हें पसंद न आता तो वह उसे पीटते. मुझे रोने में भी डर लगता था.'

Advertisement

कभी एक खुश बेटी, बीवी और मां रही इस युवती के सात माह के गर्भ को गिराने की याचिका को पिछले हफ्ते गुजरात उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया. अब वह अपने मायके में ही रह रही है. उसके मां-पिता की नजरें भी उसी पर टिकी रहती हैं.

वह कहती हैं, 'यह मेरे बलात्कारियों का बच्चा है. मैं इसकी मां हूं लेकिन अगर यह बच्चा मेरे साथ रहेगा तो कोई भी मुझे और मेरे परिवार को स्वीकार नहीं करेगा. अदालत ने गर्भपात की इजाजत नहीं दी. मैं सरकार से प्रार्थना करती हूं कि वह इस बच्चे को अपने सरंक्षण में ले ले और किसी अनाथालय में दे दे.'

परिवार के अंदर बेचैनी साफ नजर आती है. पीड़िता अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को त्यागने के विचार से शायद पूरी तरह सहमत नहीं है. बच्चे को अपने पास रखने के सवाल पर वह चुप हो जाती हैं और धीरे से अपनी मां की ओर देखती हैं. उनकी मां जवाब देती हैं, 'यह बच्चे को कैसे रख सकती है? अगर यह ऐसा करेगी तो समाज और गांव हमें बहिष्कृत कर देगा. मेरे दो और बच्चे हैं. मेरा 14 साल का लड़का कुंवारा रह जाएगा. कोई भी हमारी इज्जत नहीं करेगा.'

वो कहती हैं, 'यह मां है लेकिन बच्चा बलात्कारियों का है, हम उसे नहीं रख सकते.' जब मां यह कह रही थी तो पीड़िता एक कुर्सी पर सिर झुकाए और पल्ला ओढ़े बैठी हुई थीं. वह उस दहशत और सदमे के बारे में बात भी मुश्किल से ही कर पाती हैं. उन दिनों का जिक्र उसकी आंखों में आंसू ले आता है.

Advertisement

खरगोश का गोश्त खिलाते थे
अपने 18 महीने के बेटे को खेलता देखते हुए वह कहती हैं, 'रात को वह जंगल में खरगोश और काले हिरणों का शिकार करने जाते. दो लोग मेरे साथ रुक जाते और गलत काम (बलात्कार) करते. फिर उन दो की जगह दूसरे दो आ जाते. महीनों तक हर रात यही होता रहा.' पीड़िता के ससुरालवालों ने उसे घर में घुसने से रोका तो उसके पति भी घर छोड़कर साथ ही आ गए. वह कहती हैं, 'एक रात जब मेरे अपहरणकर्ताओं ने एक खरगोश को काटा तो उसके पेट में से दो नन्हें खरगोश निकले. मैं खुद को रोक नहीं पाई और तुरंत उनमें से एक को उठा लिया जिसने मेरी उंगलियां कुतरनी शुरू कर दीं. इससे मुझे अपने बच्चों की याद आ गई और मैंने रोना शुरू कर दिया.'

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने सात लोगों को नामजद किया है और बताया है कि वह उसे लगातार पीटते थे. बात करते हुए उसके हाथ और जबान कांपते हैं. वो कहती है, 'मुझे रोता देखकर एक को ग़ुस्सा आ गया और वो अपनी बंदूक से मुझे पीटने लगा जिसमें बाकी भी शामिल हो गए. उस घटना के बाद उन्होंने कुछ दिन तक मुझे भूखा रखा. मैंने खाना मांगा तो उन्होंने मुझे ख़रगोश का गोश्त दिया, जो मैं खा नहीं पाई.'

Advertisement

'बलात्कार नहीं लिव-इन संबंध'
पीड़िता के पति ने पिछले साल जुलाई में सूरत में अपनी पत्नी के लापता होने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़िता के अपहरण से पहले शहर में उनकी जिंदगी आराम से गुजर रही थी. पीड़िता के परिवार को उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस और नेताओं के चक्कर काटने पड़े लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अभियुक्त दाफर समुदाय से हैं जो गुजरात की खानाबदोश जाति है. पीड़िता गुजरात के देवी पूजक समुदाय की हैं.

सात नामजद अभियुक्तों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में गुजरात पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठे. पीड़िता की मां कहती हैं, 'उसके गायब होने के कुछ दिन बाद मुझे उसके अपहरणकर्ताओं के बारे में पता चला. मैंने पुलिस को बताया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी मर्जी से उनके साथ रह रही है और उसने यह लिखकर दिया है कि उसके लिव-इन संबंध हैं. लेकिन कौन कैद रहने और बलात्कार किए जाने के लिए अपनी मर्जी से कागज पर दस्तखत करता है. पुलिस ने मेरी बात पर यकीन नहीं किया.'

लेकिन इस मामले के जांच अधिकारी पुलिस उपाध्यक्ष तेजस पटेल इससे अनभिज्ञता जताते हैं, 'पीड़िता या उसके परिवार के साथ इस तरह के व्यवहार के बारे में मुझे नहीं पता. हमने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अभियुक्त, गांव के सरपंच ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अदालत से स्टे ऑर्डर ले लिया है और एक फरार है.'

Advertisement

एफआईआर नहीं लिखी
लेकिन पीड़िता और उनके परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हैं. पीड़िता के पारिवारिक दोस्त सरदार सिंह मोरी कहते हैं, 'अपहर्ताओं के कब्जे से बच निकलने में कामयाब होने पर पीड़िता और उनकी मां घंटों तक जंगल में छुपे रहे, उसके बाद हिम्मत जुटाकर वह पुलिस के पास गए. लेकिन जैसी आशंका थी स्थानीय पुलिसकर्मियों ने शिकायत लिखने से इनकार कर दिया और फिर हमने महिला पुलिस हेल्पलाइन को फोन किया जिसके बाद न चाहते हुए भी हमारी शिकायत लिखी गई.'

पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए एफआईआर के 48 घंटे बाद ले जाया गया. हालांकि मामले के कोर्ट में जाने और राष्ट्रीय अखबारों की सुर्खियां बनने के बाद गुजरात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले का निरीक्षण शुरू किया.

इस मामले में पुलिस अधिकारियों की भूमिका को लेकर रोष का सामना कर रही गुजरात सरकार ने गुरुवार को पीड़िता को 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी. उसके लिए अब बलात्कार और गर्भ में पल रहे बच्चे को पैदा करने की मुश्किल से ज्यादा बड़ी चुनौती है 'पवित्र' होने की कवायद को पार करना.

Advertisement
Advertisement