गुजरात के खेड़ा में एक टीचर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि सूदखोरों से परेशान होकर शिक्षक ने यह कदम उठाया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मृतक की पहचान नडियाद के नीरवभाई पटेल के तौर पर हुई है. जो भालाडा के धानतलाव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने स्कूल पहुंचकर 12 सल्फास की गोलियां खाईं. मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उन्होंने सूदखोरों द्वारा 10 से 60 फीसदी तक ब्याज वसूलने का जिक्र किया है.
सूतखोरों से परेशान होकर टीचर ने की खुदकुशी
पुलिस ने नडियाद के नरेश पटेल, विक्की, विक्रम मारवाड़ी, राकेश परमार, हार्दिक बारोट, अल्पेश पटेल और जतिन पटेल समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)