scorecardresearch
 

20 फीट ऊंची जाली फांदकर बाघ के पिंजरे में पहुंच गया युवक, मच गई चीख-पुकार, सुरक्षाकर्मियों की फूल गईं सांसें

26 साल का अरुण मूल उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और अहमदाबाद में नौकरी करता है. पुलिस का कहना है कि अहमदाबाद के रखियाल में रहने वाले अरुण पासवान ने जाली फांदकर बाघ के पिंजरे में प्रवेश किया था.

Advertisement
X
20 फीट ऊंची जाली पर चढ़ा युवक.
20 फीट ऊंची जाली पर चढ़ा युवक.

Gujarat News: अहमदाबाद के कांकरिया लेक के पास स्थित प्राणी संग्रहालय में रखे गए बाघ के पिंजरे में एक युवक प्रवेश कर गया. 20 फीट ऊंची जाली चढ़कर युवक पिंजरे के अंदर नीम के पेड़ पर पहुंच गया. बाघ के पिंजरे में प्रवेश करने वाले युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. युवक के खिलाफ मणिनगर थाने में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 38J और बीएनएस की धारा 125 के तहत केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की गई है.

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाघ के पिंजरे की जाली चढ़कर अंदर नीम के पेड़ से नीचे उतरने की कोशिश करता है. इस दौरान बाघ की तरफ कुछ इशारे भी करता है. पिंजरे के बाहर खड़े लोग उसे चिल्लाकर बाहर आने के लिए कहते हैं. लोगों की चीख-पुकार सुनकर मौजूद सिक्योरिटी के कर्मचारी पहुंचते हैं.

टाइगर को दूर से छेड़ता हुआ युवक.

बाहर निकलते समय अरुण का पैर पेड़ से फिसलता भी है, लेकिन गनीमत रही कि वह गिरने से बच जाता है. जिसके बाद अरुण वापस नीम के पेड़ से होकर जाली से उतरकर बाघ के पिंजरे से बाहर आता है. बाहर आते ही सिक्योरिटी के कर्मचारी उसे पकड़कर पुलिस को सौंप देते हैं.

युवक को पकड़ते सुरक्षाकर्मी.

मणिनगर थाना पुलिस का कहना है कि अहमदाबाद के रखियाल में रहने वाला 26 साल का अरुण पासवान रविवार की दोपहर को 3:30 बजे के आसपास जाली फांदकर बाघ के पिंजरे में प्रवेश किया था.

Advertisement

अरुण मूल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अहमदाबाद में नौकरी करता है. अरुण के खिलाफ प्राणी संग्रहालय के सिक्योरिटी कर्मचारी ने एफ़आईआर दर्ज करवाई है. पुलिस वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 38J और बीएनएस की धारा 125 के तहत कार्रवाई कर रही है.

बाघ के पिंजरे में जिस तरह से युवक प्रवेश कर गया, उसके बाद प्राणी संग्रहालय में प्राणियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं. सिक्योरिटी कर्मचारियों की मौजूदगी में युवक जिस आसानी से जाली कूदकर अंदर प्रवेश करता दिखाई दे रहा है, इससे सिक्योरिटी कर्मचारियों की मौजूदगी पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement