scorecardresearch
 

गुजरात के अखबारों में दिल्ली सरकार के विज्ञापन, राज्य के विधानसभा चुनाव पर AAP की नजर

दिल्ली में सरकार चलाने वाली AAP की नज़र अब 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी है. आम आदमी पार्टी द्वारा शुक्रवार को गुजरात के अखबारों में दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर विज्ञापन दिए. 

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारी
  • दिल्ली सरकार की स्कीम का गुजराती पेपर में एड

आम आदमी पार्टी ने अब धीरे-धीरे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में सरकार चलाने वाली इस पार्टी की नज़र अब 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी है. आम आदमी पार्टी द्वारा शुक्रवार को गुजरात के अखबारों में दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर विज्ञापन दिए. 

साफ है कि आम आदमी पार्टी अपने दिल्ली की नीतियों के जरिए गुजरात के लोगों को लुभाने में जुटी है और विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.

शुक्रवार को गुजराती अखबार में दिल्ली सरकार का बड़ा विज्ञापन छपा है, जिसमें कोरोना काल के दौरान जिन लोगों की मौत हुई हुई उनके परिजनों को दिल्ली सरकार को आर्थिक सरकार दे रही है, उसकी जानकारी दी गई है. 

Advertisement


दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा उन परिवारों को ढाई हज़ार रुपये महीने के हिसाब से मदद की जा रही है, जिनके यहां कमाई करने वाले व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि कोरोना से मरने पर 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

गौरतलब है कि गुजरात में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है, पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़े ही मुश्किल से जीत दर्ज की थी और कांग्रेस ने उसे टक्कर दी थी. अब आम आदमी पार्टी की ओर से भी ज़ोर आजमाइश की जा रही है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने गुजरात का दौरा किया था, तब कई लोगों को पार्टी में शामिल करवाया गया था.

आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले कई विधानसभा चुनावों में ज़ोर आजमाइश करने की कोशिश कर रही है. गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में भी चुनाव लड़ने की तैयारी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement