दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल अपने बयानों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. दूसरी तरफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मोर्चा संभाल रही हैं. अब ये दोनों लीडर चुनाव प्रचार में भी उतरने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक सुनीता और कल्पना के चुनावी प्रचार का सफर गुजरात से शुरू हो सकता है.
रामलीला मैदान में साथ नजर आई थीं दोनो लीडर्स
आम आदमी पार्टी की गुजरात यूनिट ने सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को चुनाव प्रचार के लिए न्योता दिया है. केजरीवाल और हेमंत सोरेन की पत्नियां पहले रामलीला मैदान में एक साथ नजर आ चुकी हैं और अब गुजरात चुनाव प्रचार में एक साथ दिखाई दे सकती हैं. भरूच से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और आदिवासी नेता चैतर वसावा के नामांकन के लिए सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को AAP की गुजरात यूनिट न्योता भेजेगी.
INDIA ब्लॉक के तहत आम आदमी पार्टी को भरूच और भावनगर की लोकसभा सीट मिली है. इसमें भरूच आदिवासी बहुल इलाका है और आदिवासी नेता चैतर वसावा को आम आदमी पार्टी ने भरूच सीट से उम्मीदवार बनाया है. 16 से 18 मार्च के बीच चैतर वसावा भरूच लोकसभा सीट से नामांकन भर सकते हैं और इसी दिन सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन नामांकन रैली में शामिल हो सकती हैं.
भरूच आदिवासी बहुल क्षेत्र है. ऐसे में कल्पना सोरेन बतौर आदिवासी चेहरे के तौर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार में शामिल होंगी.