scorecardresearch
 

मिशन गुजरात: आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 10 नाम शामिल

पहली बार गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी. बताया जा रहा है कि दो महीने के अंदर पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. दिल्ली और पंजाब की तरह आम आदमी पार्टी अब गुजरात के लोगों के सामने भी उसी रणनीति के हिसाब से अपने सियासी कदम को आगे बढ़ा रही है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (पीटीआई)
अरविंद केजरीवाल (पीटीआई)

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पहली बार गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी. बताया जा रहा है कि दो महीने के अंदर पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. 

Advertisement

1- सोमनाथ से जगमल वाला
2- छोटा उदयपुर से अर्जुन रथवा
3- बेचरजी से सागर रबाड़ी
4- राजकोट सदर से वशरम सगाठिया
5- कामरेज से राम धड़ूक
6- दक्षिण राजकोट से शिवलाल बरासिया
7- बारडोली से राजेंद्र सोलंकी
8- नरोड़ा से ओमप्रकाश तिवारी 
9- दियोदर से भेमा भाई चौधरी
10- गरीयाढर से सुधीर वघानी

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आम आदमी पार्टी जिस फॉर्मूले के जरिए पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई है, उसी पैटर्न पर गुजरात विधानसभा चुनाव में भी सियासी बिसात बिछा रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक तरफ गुजरात का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लोक लुभावने वादों के जरिए सियासी माहौल बना रहे हैं. केजरीवाल 300 यूनिट फ्री बिजली से लेकर युवाओं को रोजगार की गारंटी और 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता के वादे के सहारे गुजरात में सियासी एजेंडा सेट कर रहे हैं.

Advertisement

अगस्त में केजरीवाल का चार दौरा

केजरीवाल सोमवार के बाद अब 6, 7 और 10 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस तरह अगस्त में चार दिन गुजरात में गुजारेंगे. जाहिर है कि चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही केजरीवाल की सक्रियता भी बढ़ रही हैं. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपना पूरा फोकस किया हुआ है.

Advertisement
Advertisement