आम आदमी पार्टी का बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला लगातार जारी है. बुधवार को पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'आप' प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर लिखा, 'गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता हरेन पांड्या की हत्या किसने की? क्या 11 साल के इंतजार के बाद कभी उनके परिवार को न्याय मिलेगा? गुजरात पुलिस ने मामले में जिन लोगों पर आरोप लगाए, हाई कोर्ट में उन्हें खारिज कर दिया गया. ऐसे में अब तक फिर से जांच क्यों नहीं की गई? पांड्या को किसने मारा?'
नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल करते हुए 'आप' नेता ने ट्वीट किया-'हरेन पांड्या हत्या: गुजरात हाई कोर्ट ने नकली जांच की घोर निंदा की. अब तक दोबारा कोई जांच नहीं हुई. सच के सामने आने से आखिर कौन डर रहा है? मोदी ने अपने जूनियर मिनिस्टर अमित शाह के साथ 2002 से गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, यह कब तक चलेगा?'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने इससे पूर्व भी मोदी पर कई हमले किए हैं. पार्टी ने गैस कीमतों और चुनाव अभियान फंडिंग में अनियमितता को लेकर नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री और अदानी व रिलायंस ग्रुप जैसे बिजनेस समूह के बीच करीबी रिश्ते हैं.
वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि नरेंद्र मोदी समेत उनके कई मंत्री और विधायकों के खिलाफ कई आपराधिक और भ्रष्टाचार के मामले हैं.
योगेंद्र यादव के ट्वीट:
Who killed BJP leader Haren Pandya, Gujarat's Ex home minister? Will his family ever get justice after a 11 year wait?
— Yogendra Yadav (@AapYogendra) February 19, 2014
The High Court overturned the conviction of those framed by Gujarat Police. Why no reinvestigation so far? Who killed Pandya?
— Yogendra Yadav (@AapYogendra) February 19, 2014
Haren Pandya assassination: Guj HC passed strictures against shoddy investigation. No Re-Inquiry yet. Who is afraid of the truth coming out?
— Yogendra Yadav (@AapYogendra) February 19, 2014
Modi has kept Home ministry with him since 2002, with Amit Shah as his junior minister. The buck stops where?
— Yogendra Yadav (@AapYogendra) February 19, 2014