आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया को सूरत क्राइम ब्रांच ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी पर उनकी कथित टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई. गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई.
केजरीवाल ने BJP की बौखलाई बताया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है. बीजेपी का अब बस एक मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए. एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग'.
केजरीवाल को हर तरफ जेल नजर आ रही
सीएम केजरीवाल के ट्वीट को भाजपा के अमित मालवीय ने झूठ बताया. उन्होंने जवाब में लिखा, 'झूठ. CBI की पूछताछ के बाद ऐसी बदहवासी छायी है कि जनाब को हर तरफ जेल ही नज़र आ रही है'.
संजय सिंह ने बताया भाजपा की गुंडागर्दी
आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर पार्टी के नेता संजय सिंह भी मुखर दिखे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'भाजपा की गुंडागर्दी चरम पर है. गुजरात के लोकप्रिय नेता गोपाल इटालिया को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चारों तरफ जुर्म जारी है. आम आदमी पार्टी से पीएम मोदी और भाजपा का डर साफ दिख रहा है.
गोपाल इटालिया बोले- BJP डरी हुई
अपनी गिरफ्तारी को गोपाल इटालिया ने बीजेपी का डर बताया. उन्होंने कहा, 'चूंकि FIR में अपराध जमानती थे, क्राइम ब्रांच ने मुझे जाने दिया. हमारी पार्टी ने गुजरात में पिछले चुनाव में अपनी ताकत दिखाई थी, जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इसलिए वे डरे हुए हैं'.
दरअसल, पिछले साल सितंबर में इटालिया पर शहर के उमरा पुलिस स्टेशन में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर मामला दर्ज किया गया था. इटालिया ने कथित तौर पर एक वायरल वीडियो में संघवी को ड्रग्स संघवी और पाटिल को एक्स-बूटलेगर बताया था. भाजपा कार्यकर्ता प्रताप चोड़वाडिया ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.