scorecardresearch
 

'AAP' 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपनी प्रदेश इकाई को करेगी मजबूत

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि उसने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपनी प्रदेश इकाई को मजबूत करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
AAP नेता संजय सिंह और आशुतोष
AAP नेता संजय सिंह और आशुतोष

Advertisement

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि उसने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपनी प्रदेश इकाई को मजबूत करने का फैसला किया है.

\>

इसके तहत संजय सिंह, आशुतोष, दिल्ली के विधायक गुलाब सिंह समेत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने गुजरात में पार्टी की भावी कार्ययोजना का रोडमैप तैयार करने के लिए रविवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

\>

सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में हाल के नगर निकाय चुनावों का हवाला देते हुए कहा, 'मतदाता मजबूरी में कांग्रेस को चुना क्योंकि उनके पास चुनावों में कोई अन्य विकल्प नहीं थे. अन्यथा कांग्रेस उनका स्वभाविक विकल्प नहीं था. इसलिए 'आप' मतदाताओं को 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले एक बेहतर विकल्प देना चाहती है.' राज्य में प्रभावी वापसी करते हुए कांग्रेस ने हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में 230 तालुक पंचायत सीटों में से 124 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी को महज 60 सीटों से संतोष करना पड़ा. कुल 46 तालुकों में खंडित जनादेश रहा.

Advertisement

\>

इसी तरह कांग्रेस ने 31 जिला पंचायतों में से 21 में कब्जा किया जबकि बीजेपी महज छह में जीत पाई. सिंह ने इस चुनाव नतीजे को बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बताया और आप की भावी योजना बताई. उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य विधानसभा चुनाव से पहले न केवल कांग्रेस बल्कि बीजेपी का बेहतर राजनीतिक विकल्प प्रदान करना है. हम राज्य में बूथ स्तर पर संगठन खड़ा करने पर ध्यान दे रहे हैं.'

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement