आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गुजरात पुलिस उनकी जासूसी कर रही है. सिसोदिया इन दिनों अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ गुजरात दौरे पर हैं और मोदी के विकास के दावों की हकीकत जानने की कोशिश कर रहे हैं. एक दिन पहले ही केजरीवाल को गुजरात पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में लिया था.
सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, 'गुजरात में पुलिस मेरी जासूसी कर रही है. गुजरात में कल शाम से मैं जिन लोगों से मिल रहा हूं, पुलिस उन्हें परेशान कर रही है, पूछताछ कर रही है और धमकी दे रही है.'
Day2 in Gujrat-state police is syping on
me.Troubling, questionung, threating peoole I'm meeting since last evening #AKinGujarat
— Manish Sisodia
(@msisodia) March
6, 2014
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया था कि उनके गुजरात दौरे को मोदी बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को कल उनके दौरे के दौरान गुजरात के राधनपुर पुलिस थाने ले जाया गया था और फिर आधे घंटे बाद उन्हें जाने दिया गया था.
गुजरात के AAP संयोजक सुखदेव पटेल ने दावा किया था कि केजरीवाल को हिरासत में लिया गया, जबकि पुलिस ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि उन्होंने केजरीवाल को केवल आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दी थी जो चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रभाव में आ गई. हालांकि, केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने ऊपर से आदेश मिलने के बाद कार्रवाई की.
केजरीवाल ने कहा था, 'हमें सुबह के समय पता चला कि सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को किसी भी हालत में केजरीवाल को रोकने के निर्देश दिए गए हैं. मोदी ने कुछ लोगों को काले झंडे लेकर भी भेजा. हमें पता था कि वे इस तरह की हरकत करेंगे.'