scorecardresearch
 

अहमदाबाद ब्लास्ट: 8 साल से फरार आरोपी नासिर बेलगाम से गिरफ्तार

गुजरात एटीएस के जरीए 2008 में अहमदाबाद में हुए बम ब्लास्ट के आरोपी नासिर रंगरेज को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. नासिर गुजरात सिरियल बम ब्लास्ट मामले में भगोड़ा था.

Advertisement
X
गुजरात पुलिस ने पकड़े अब तक 70 आरोपी
गुजरात पुलिस ने पकड़े अब तक 70 आरोपी

Advertisement

गुजरात एटीएस के जरीए 2008 में अहमदाबाद में हुए बम ब्लास्ट के आरोपी नासिर रंगरेज को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. नासिर गुजरात सिरियल बम ब्लास्ट मामले में भगोड़ा था. गिरफ्त में आए नासिर रंगरेज को पुलिस पिछले काफी वक्त से तलाश रही थी.

पहले बेलगाम में ऑटो चलाता था नासिर
दरअसल गुजरात में साल 2008 में हुए सिरियल बम ब्लास्ट मामले में नासिर की भूमिका अहमदाबाद के वटवा ओर कालुपुर इलाके में हुऐ बम धमाके में काफी अहम बताई जा रही है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक नासिर उर्फ परवेज रंगरेज बेलगाम कर्नाटक में ऑटो ड्राइवर और चपाती बेचने का काम करता है.

नासिर ने केरल में ली थी आतंकी ट्रेनिंग
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात एटीएस ओर क्राइम ब्रांच की टीम ने मिल कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसमें रंगरेज को पुलिस ने बेलगाम से गिरफ्तार किया. रंगरेज ने केरल के वाधामोन में आंतकी ट्रेनिंग भी ली थी. इसके बाद 26 जुलाई, 2008 को अहमदाबाद में बम ब्लास्ट को अंजाम दिया.

Advertisement

लैपटॉप, सिम कार्ड सहित कई प्रतिबंधित सामान बरामद
ब्लास्ट को अंजाम देने वाले नासिर पटेल, नदीम सैयद और अब गिरफ्त में आए नासिर रंगरेज के साथ पुलिस ने 11 इंडियन मुजाहिद्दीन के आंतकी को बेलगाम से पकड़ा है. उनके पास से पुलिस ने लैपटॉप और सिम कार्ड के साथ दूसरे प्रतिबंधित सामानों को भी जब्त किया है.

अहमदाबाद ब्लास्ट में मारे गए थे 56 लोग
गौरतलब है कि 2008 में अहमदाबाद शहर में 70 मिनट में 20 ब्लास्ट किए गए थे. ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसके बाद आंतकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन यानी आईएम ने इस सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी.

गुजरात पुलिस ने पकड़े अब तक 70 आरोपी
गुजरात पुलिस ने अब तक 70 आरोपी को देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया है. जबकि 16 आरोपी जिसमें मुख्य आरोपी अब्दुल सुभान अब भी भगोडा है. इसे पहले आठ साल से भगोड़े ऐसे आरोपी आलम जेब आफरीदी, जो अहमदाबाद ब्लास्ट मामले का मुख्य आरोपी है, उसे इसी साल की शुरुआत में गुजरात एटीएस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement