scorecardresearch
 

सचिवालय और उद्योग भवन में ACB का सर्च ऑपरेशन

एसीबी के इस कदम से पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. एसीबी के पांच डिप्टी एसपी ने अलग-अलग टीम बनाकर मेगा सर्च ऑपरेशन शनिवार से शुरू किया.

Advertisement
X
सचिवालय
सचिवालय

Advertisement

दिवाली के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुजरात सरकार के अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा दिया है. ACB ने सचिवालय और उद्योग भवन में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुराने सचिवालय में फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी को 1.13 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया जबकि एक और कर्मचारी को 34 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया.

एसीबी के इस कदम से पूरे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. एसीबी के पांच डिप्टी एसपी ने अलग-अलग टीम बनाकर मेगा सर्च ऑपरेशन शनिवार से शुरू किया. इसमें एसीबी के अधिकारी सादे कपड़ों में सचिवालय के गेट पर नजर रखे हुए थे. कौन आदमी किस सरकारी अधिकारी को दिवाली के नाम पर महंगे तोहफे, नकद ओर सोना गिफ्ट में देता है, उसका पूरा ब्यौरा बनाया गया और उसी के आधार पर मेगा सर्च ऑपरेशन किया गया.

Advertisement

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय समेत मंत्रियों के कार्यलय पर भी एसीबी ने अपनी नजर रखी है. गुजरात के इतिहास में ये पहली बार होगा कि खुद मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रियों के कार्यालय में उनके पीएस और पीए पर भी एसीबी के जरिए नजर रखी जा रही है. हालांकि एसीबी को इसके लिए गृह विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है.

Advertisement
Advertisement