गुजरात सरकार में मंत्री एक आदिवासी नेता को रविवार के दिन आदिवासियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. नर्मदा के राजपिपला में आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने आए गुजरात सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री गनपत वसावा का आदिवासियों ने कड़ा विरोध किया.
मंत्री जी की गाड़ी पर पत्थरबाजी
आदिवासियों ने ना सिर्फ गनपत वसावा के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि उनकी गाड़ी पर जमकर पत्थर भी बरसाए. बता दें कि गनपत वसावा को आदिवासी नेता के तौर पर जाना जाता है. नारेबाजी होने के चलते मंत्री जी कार्यक्रम का मंच छोड़कर चले गए.
इसलिए नाराज है आदिवासी समाज
गुजरात सरकार बरडा जाति के लोगों को आदिवासी समाज में शामिल कर रही है और इसी वजह से आदिवासी लोग गुजरात की बीजेपी सरकार से खफा हैं. इसी गुस्से को प्रदर्शित करते हुए आदिवासियों ने गनपत वसावा के खिलाफ हल्ला बोल दिया.