scorecardresearch
 

12 साल बाद हुआ इंदिरा, राजीव गांधी की स्टैचू का उद्घाटन

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 71वें जन्मदिवस के मौके पर गुजरात कांग्रेस का 12 साल का इंतजार खत्म हुआ. अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की प्रतिमा को बनकर तैयार होने के 12 साल बाद बेपर्दा कर दिया गया.

Advertisement
X
राजीव और इंदिरा गांधी
राजीव और इंदिरा गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 71वें जन्मदिवस के मौके पर गुजरात कांग्रेस का 12 साल का इंतजार खत्म हुआ. अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की प्रतिमा को बनकर तैयार होने के 12 साल बाद बेपर्दा कर दिया गया.

Advertisement

रूपाली थियेटर के पास बने इस हॉल के पास राजीव और इंदिरा की ये प्रतिमा करीब 12 साल पहले बनाकर तैयार कर दी गई थी. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शहर में इंदिरा और राजीव का ये पहला स्टैचू है. 2003-04 में अहमदाबाद म्युन्सिपल कॉर्पोरेशन (AMC) के सत्ता में रहने के दौरान स्टैचू को लगवाया गया था.

बताया जाता है कि कांग्रेस इन स्टैचू की लुक्स से खास खुश नहीं थी. स्टैचू को बदलने को लेकर कांग्रेस की ओर से काफी कोशिशें भी की गई थीं, लेकिन तब तक सत्ता में बीजेपी दाखिल हो चुकी थी. बहरहाल, गुरुवार को कांग्रेस के राज्य प्रमुख भरत सिंह सोलंकी की मौजूदगी में स्टैचू का अनावरण कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement