पाटीदार आरक्षण के हीरो कहे जाने वाले हार्दिक पटेल शुक्रवार सुबह राजकोट में पाटीदारों की कुलदेवी खोडलधाम मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे. दरअसल हार्दिक खुद कडवा पटेल हैं और राजकोट का खोडलधाम लेउवा पटेलों की कुलदेवी का मंदिर है. ऐसे में हार्दिक को लेकर पहले ही बीजेपी के सांसद विट्ठल रादडीया ने जातीवादी विवाद को हवा दे दी थी. हार्दिक शुक्रवार सुबह तकरीबन 5.30 बजे मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
साथ ही हार्दिक ने विठ्ठल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी पाटीदारों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वह लेउवा-कडवा की राजनीति नहीं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए काम करते हैं.
गौरतलब है कि खोडलधाम मंदिर में इन तीन दिनों में 3 लाख पाटीदार दर्शन के लिए पहुंचे हैं. जो की पाटीदारों का अब तक का सबसे बड़ा उत्सव है. ऐसे में हार्दिक पटेल को बीजेपी और दूसरे पाटीदार नेताओं के लिए खतरे कि घंटी की तरह देखा जा रहा है.