गुजरात में सियासी जंग जीतने के लिए अब कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन का सहारा ले रही है. कांग्रेस ने 'विकास गांडो थयो छे' के बाद अब नया कैंपेन शुरू किया है. कांग्रेस ने अब कैंपेन 'मारा हाला छेतरी गया' का सहारा लिया है, जिसका मतलब है 'मेरे साथ धोखाधड़ी', जबकि इससे पहले शुरू किए गए 'विकास गांडो थयो छे' का मतलब 'विकास पागल हुआ है' था. साथ ही कांग्रेस ने इस कैंपेन में गरबा भी बनाया है, जो कि नवरात्र में कई जगह बजाया जाएगा.
सोशल मीडिया पर 'विकास गांडो थयो छे' का कैंपेन काफी कामयाब रहा था और अब कांग्रेस नए कैंपेन के जरिए 20 साल में बीजेपी की ओर से पूरे नहीं किए गए वादों की तस्वीरों पर स्लोगन लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल करेगा. बताया जा रहा है कि अभी तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में माहिर बीजेपी के लिए कांग्रेस का कैंपेन 'विकास गांडो थयो छे' सिरदर्द बन चुका है.
कांग्रेस अब आम लोगों की समस्या को लेकर नए नए सोशल मीडिया कैंपेन लाने की तैयारी कर रहा है. गुजरात कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी रोहन गुप्ता का कहना है कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएंगे, कांग्रेस मोदी सरकार के वादे और उनकी हकीकत को व्यंग के साथ सोशल मीडिया कैंपेन करेगा.
सोशल मीडिया का सहारा ले रही कांग्रेस '15 लाख तो अकाउंट में आए नहीं, लेकिन नोटबंदी वो भी ले गई', मेट्रो ट्रेन तो चालू हुई नहीं, अब बुलेट ट्रेन का लोलीपोप जैसे स्लोगन के साथ बीजेपी पर निशाना साध रही है.
बता दें कि इस बार कांग्रेस ने 15 से ज्यादा स्लोगन बनाए, जिसे विकास पागल हुए के कैंपेन के साथ साथ अब मेरे साथ धोखाधाडी के कैंपेन के जरिए सोशल मिडिया पर वायरल कर रही है. इसके साथ-साथ कांग्रेस आने वाले दिनो में 'प्रगतिबेन खोवाया छे' यानी प्रगतिबेन गुम है जैसे कैंपेन भी लॉन्च करेगा.