scorecardresearch
 

अहमदाबाद पुलिस ने की 100 से ज्यादा हुक्काबारों में छापेमारी

पुलिस की टीम वीडियोग्राफी करते हुए अचानक हुक्काबार में घुस गए, छापेमारी के बाद इलाके के हुक्काबार मालिकों में पुलिस का डर बैठ गया है.

Advertisement
X
पुलिस ने मारी हुक्काबारों पर छापेमारी
पुलिस ने मारी हुक्काबारों पर छापेमारी

Advertisement

अहमदाबाद के पश्चिम इलाके के 14 पुलिस स्टेशन इलाके में चलने वाले 100 से ज्यादा हुक्काबारों पर देर रात पुलिस ने छापामारी की. पुलिस के छापेमारी के बाद से ही हुक्काबार में मौजूद हाईप्रोफाइल लड़के-लड़कियों के बीच भगदड़ मच गई.

पुलिस की टीम वीडियोग्राफी करते हुए अचानक हुक्काबार में घुस गए, छापेमारी के बाद इलाके के हुक्काबार मालिकों में पुलिस का डर बैठ गया है.

दरअसल पुलिस कि ये छापे मारे ज्यादातर हुक्कबार के लाईसेंस को लेकर थी, यहां के हुक्काबारों में युवाओं को ड्रग्स देने की भी खबर थी. अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद डीसीपी के जरिये बुलाई गई बैठक में इस तरह की रणनीति बनाई गई, जिसके बाद हुक्काबारों पर छापेमारी की गई.

पुलिस ने यहां आने वाले युवाओं की जानकारी लेते हुए हुक्काबार का रजिस्टर चैक किया. हालांकि किसी भी हुक्काबार में रजिस्टर में पूरी जानकारी नहीं थी. यहां आने वाले लोगों की किसी भी प्रकार की जानकारी हुक्काबारों के पास नहीं है.

Advertisement
Advertisement