डरा देने वाले हादसे में एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 15 माह की बच्ची पर अचानक हमला कर दिया लेकिन उसके 10 साल के भाई ने उसे बचा लिया .
गत 23 दिसंबर को मकरबा इलाके की हाउसिंग सोसायटी अनाहत अपार्टमेंट के उद्यान में दोनों भाई-बहन खेल रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ. हालांकि छोटे बच्चे के साहस की यह कहानी आज उस वक्त बाहर आयी जब सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज तेजी से इंटरनेट पर सर्कुलेट होने लगा. घटना के रोज 10 वर्षीय कशिश सोसायटी के उद्यान में अपनी 15 माह की बहन कांची के साथ खेल रहा था.
सोसायटी की आठवीं मंजिल पर रहने वाली कामिनी धनानी ने बताया, ‘उसी दौरान इमारत की पांचवी मंजिल पर रहने वाली बुजुर्ग महिला अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ नीचे उतरी. कुत्ते के गले में पट्टा नहीं था. पहले वह कांची के पास इस तरह आया जैसे कि खेलना चाहता हो.’ उन्होंने बताया, ‘बाद में कुत्ते ने कांची के पैर पकड़ लिए और उसे कई फुट घसीट लिया. मेरे बेटे कशिश ने देखा और कांची को बचाने का प्रयास किया. उसे बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया लेकिन कुत्ता उसका पीछा करता रहा, उसके कपड़े खींचे और उससे कशिश को वापस छीन लिया.’
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला बमुश्किल ही चल पा रही है और अपने पालतू कुत्ते को शांत कराने का प्रयास कर रही है लेकिन कुत्ता बच्ची के पीछे पड़ा है. हालांकि कशिश ने अपना प्रयास नहीं छोड़ा और कांची को गोद में उठाकर वहां से भागा. करीब पांच मिनट कशिश अपनी बहन को कुत्ते से बचाया रहा. उसके बाद वहां पहुंचे वयस्कों ने उन्हें बचाया.
-इनपुट भाषा