अहमदाबाद में निकोल स्थित देवी डोसा पैलेस में अविनाश नाम का एक शख्स अपनी पत्नी के साथ डोसा खाने गया था. ऑर्डर करने के बाद जब डोसा आए. उससे पहले वहां के स्टाफ ने उन्हे सांभार और चटनी परोसी थी. उस में सांभार में मरे हुए चूहे के बच्चे दिख रहे थे.
इसके बाद अविनाश ने होटल स्टाफ से शिकायत की और फिर अहमदाबाद नगर निगम को भी शिकायत की. गुरुवार को अहमदाबाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए देवी डोसा पैलेस को सील कर दिया. अहमदाबाद नगर निगम ने सील करते वक्त नोटिस में लिखा की इस जगह का किचन खुले में होने की वजह से जीव जंतु खाने में गिरने की संभावना रहती है.
नगर निगम ने सील किया रेस्टोरेंट
नगर निगम ने नोटिस में यह भी लिखा कि इस वजह से इस रेस्टोरेंट को सील किया जाता है और अगली सूचना न मिले तब तक यहां पर कोई काम नहीं होना चाहिए और यह बंद रहना चाहिए. पिछले कुछ दिनों से होटल-रेस्टोरन्ट से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है. इससे होटल संचालको की लापरवाही से ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ ने कई सवाल खडे किए हैं.
पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को खाने-पीने की चीजों में कीड़े-मकोड़े, सांप, चूहा और भी अन्य तरह की चीजें मिल रही हैं. कहां क्या मिला है, अन्य मामलों पर एक नजर.
गुजरात में वेफर्स के पैकेट में था मरा मेंढक
गुजरात के जामनगर में वेफर्स के पैकेट में एक मरा हुआ मेंढक मिला. जामनगर में पुष्करधाम सोसायटी स्ट्रीट नंबर-5 की रहने वाले ज़स्मित पटेल ने 18 जून को वेफर्स का एक पैकेट खरीदा था. उनकी शिकायत थी कि घर ले जाने पर पैकेट में मरा हुआ मेंढक निकला.
कॉलेज कैंटीन के खाने में सांप
बिहार के बांका में कॉलेज के छात्रों 16 जून को खाने में मरा हुआ सांप निकलने का दावा किया था. छात्रों ने इसे लेकर जमकर हंगामा भी किया. इस सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे छात्रों को खाना प्राइवेट मेस से मुहैया कराया जाता है.
मुंबई में आइसक्रीम में इंसानी उंगली
मुंबई के मलाड इलाके में 13 जून को एक डॉक्टर ने ऑनलाइन आइसक्रीम कोन ऑर्डर किया था. जब वह आइसक्रीम खाने लगें तो कुछ अजीब सा महसूस हुआ. उन्होंने जब आइसक्रीम के अंदर गौर से देखा तो एक इंसान की कटी हुई अंगुली मिली.
नोएडा में आइसक्रीम में कनखजूरा
नोएडा के सेक्टर 12 में एक महिला ने 16 जून को एक जाने-माने ब्रांड का वनिला फ्लेवर आइसक्रीम ऑनलाइन मंगवाया था. आईसक्रीम का डिब्बा खोलने पर अंदर कनखजूरा मिला. इसके बाद दीपा ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था.
नोएडा में ही जूस में मिला कॉकरोच
नोएडा में ही 18 जून को एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों से कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया था. वहीं जूस कॉर्नर में रखे गिलास में भी कॉकरोच दिखाई दिया था. मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
फ्लाइट के खाने में मिला ब्लेड
बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रही एक फ्लाइट (AI 175) में एक पैसेंजर ने खाने में ब्लेड मिलने की शिकायत की और एयर इंडिया ने भी ब्लेड जैसे ऑब्जेक्ट होने की बात कबूली है. अब एयर कंपनी इसकी जांच कर रही है.ये मामला 9 जून का है, जब मैथर्स पॉल फ्लाइट में सफर कर रहे थे और उनके खाने में ब्लेड का टुकड़ा निकला था.
चॉकलेट सीरप में मिला मरा हुआ चुहा
Hershey’s के चॉकलेट सीरप में मरा चूहा निकलने का एक महिला ने दावा किया था. उसने इसका वीडियो भी शेयर किया है. जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं. महिला ने कहा कि उसने ये Zepto से ऑर्डर किया था.