scorecardresearch
 

मनचले प्रोफेसर ने महिला सहयोगियों को लिखा अश्लील पत्र, गिरफ्तार

मनचले आशिक के किस्‍से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन गुजरात पुलिस ने हाल ही एक 'मनचले प्रोफेसर' को गिरफ्तार किया है. गुजरात यूनिवर्सिटी के अधेड़ उम्र के प्रोफेसर सरमन जाला पर आरोप है कि वह अपनी तीन महिला सहयोगियों को अश्‍लील चिट्ठियां लिखा करते थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रोफेसर की ओर से अग्रिम जमानत की याचिका भी दायर की गई थी, लेकिन सत्र अदालते ने उसे खारिज कर दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मनचले आशिक के किस्‍से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन गुजरात पुलिस ने हाल ही एक 'मनचले प्रोफेसर' को गिरफ्तार किया है. गुजरात यूनिवर्सिटी के अधेड़ उम्र के प्रोफेसर सरमन जाला पर आरोप है कि वह अपनी तीन महिला सहयोगियों को अश्‍लील चिट्ठियां लिखा करते थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रोफेसर की ओर से अग्रिम जमानत की याचिका भी दायर की गई थी, लेकिन सत्र अदालते ने उसे खारिज कर दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुजरात यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विभाग के प्रमुख एसोसिएट प्रोफेसर सरमन जाला 56 वर्ष के हैं. उन पर सामाजिक विज्ञान भवन के विभिन्न विभागों में काम करने वाली तीन महिला प्रोफेसरों ने कथित तौर पर अश्‍लील पत्र लिखने का आरोप लगाया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए जाला और महिला प्रोफेसरों को कथित रूप से धमकाने वाली उनकी पत्नी भावना ने छह अगस्त को अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन सत्र अदालत ने गुरुवार को उनकी जमानत खारिज कर दी.

महिला थाने में किया आत्‍मसर्मपण
बताया जाता है कि जमानत याचिका खारिज होने के बाद गुरुवा को जाला ने मीठाखली के महिला पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. मामले की जांच अधिकारी महिला पीएसआई एमएस गोहिल ने कहा कि जाला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका बयान दर्ज किया जाएगा और उन्हें आगे की जांच के लिए हिरासत में लेने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

गोहिल ने कहा कि जाला पर यौन उत्‍पीड़न की धारा 354ए, महिला की गरिमा का अपमान (509) और आपराधिक धमकी (506) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रोफेसर की पत्‍नी और एक अज्ञात के खिलाफ भी धमकी देने का आरोप लगा है.

अश्‍लील पत्रों का यह मामला तब सामने आया ज‍ब तीन महिला प्रोफेसरों ने 30 जुलाई को महिला पुलिस थाने में शिकायत देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील पत्र भेजने की शिकायत की थी.

Advertisement
Advertisement