अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां छह बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में विजय उर्फ विशाल श्रीमाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियेश गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
यह घटना कर्णावती अपार्टमेंट के पास हुई, जहां विजय और प्रियेश बैठे हुए थे. तभी वहां से गुजर रहे छह बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जब विजय और प्रियेश ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों पक्षों में बहस हो गई और देखते ही देखते जयसिंह सोलंकी नाम के युवक ने विजय के सीने पर चाकू से वार कर दिया. प्रियेश ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया
इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बापूनगर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा, जबकि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने हत्या के मुख्य आरोपी जयसिंह और चिराग वाघेला को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना के बाद एक और बड़ा सवाल खड़ा हुआ, जब सामने आया कि वारदात के वक्त पास ही पुलिस की पीसीआर वैन खड़ी थी, और पुलिसकर्मी खाट बिछाकर सो रहे थे. स्थानीय लोगों और किन्नर समुदाय के कुछ लोगों ने यह नजारा देखा और पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सो रहे पुलिसकर्मियों की भी जांच शुरू कर दी गई है. अब पुलिस न सिर्फ हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी है, बल्कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.