scorecardresearch
 

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 160वां अंगदान, ब्रेन डेड मुस्लिम मरीज से दो किडनी और एक लिवर मिले

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एक ब्रेन डेड मुस्लिम मरीज का गुप्त अंगदान किया गया है. मरीज से दो किडनी और एक लिवर अस्पताल को मिले हैं. यह अस्पताल को मिला 160वां अंगदान है, जबकि अबतक कुल तीन मुस्लिम मरीजों ने भी ऑर्गन डोनेट किए हैं.

Advertisement
X
अहमदाबाद में 160वां अंगदान
अहमदाबाद में 160वां अंगदान

गुजरात के अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल में 160वां अंगदान हुआ है. गुप्त दान के रूप में किए इस अंगदान की बात करें तो यह मुस्लिम समुदाय की ओर से किया गया तीसरा अंगदान है, जिसमें दो किडनी और एक लिवर दान में मिला है.  

Advertisement

अहमदाबाद के रहने वाले एक 50 वर्षीय मुस्लिम वयस्क को एक हादसे में सिर पर गंभीर चोटें आने की वजह से उनके इलाज के लिए उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मरीज को ब्रेन डेड घोषित किया था. जिसके बाद ब्रेन डेड हो चुके मरीज के परिजनों को अंगदान के बारे में जानकारी दी गई थी. मुस्लिम समाज के परिवार ने ब्रेन डेड मरीज के गुप्त अंगदान की सहमति दी और अंग दान की प्रक्रिया शुरू की गई थी. 

इससे पहले अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 159 अंगदान हो चुके थे. जिसमें मुस्लिम समुदाय की ओर से दो अंगदान किए गए थे. हालांकि, सरकार के साथ-साथ सभी सामाजिक समुदायों के अग्रणियों के प्रयासों से समाज के सभी वर्गों में अंगदान के बारे में जागरूकता बढ़ी है. जिसकी वजह से अहमदाबाद सिविल अस्पताल में हुआ यह 160वां अंगदान मुस्लिम समुदाय की तरफ से होने वाला तीसरा अंगदान हुआ. 

Advertisement

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी ने कहा, सिविल अस्पताल में मुस्लिम समुदाय की ओर से यह तीसरा अंगदान है. यह अंगदान बहुत ही विशेष रहा. अंगदान के समय की जा रही प्रार्थना के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. एक तरफ डॉक्टरों की टीम हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही थी तो दूसरी तरफ मुस्लिम परिजन कलमा पढ़ रहे थे. ब्रेन डेड 50 वर्षीय मुस्लिम वयस्क के गुप्त अंगदान से प्राप्त दो किडनी और एक लीवर को सिविल परिसर में स्थित किडनी अस्पताल के जरूरतमंद मरीजों में प्रत्यारोपित किया जाएगा.  

डॉक्टर जोशी ने कहा, अंगदान और इसके महत्व को अब समाज के सभी वर्गों, धर्मों और सभी क्षेत्रों के लोगों द्वारा स्वीकृति मिल रही है, जिसके कारण अंग दान की समझ सभी समुदायों में स्वीकृत होती जा रही है. इस अंगदान के साथ, सिविल अस्पताल को अब तक 160 अंगदाताओं से कुल 517 अंग प्राप्त हुए हैं, जिसके माध्यम से हम 501 व्यक्तियों को नया जीवन देने में सक्षम हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement