scorecardresearch
 

चोरनी निकली चोर... लड़की बनकर स्कूटी से खींच ले गया था 26 KG चांदी से भरा बैग

बीते दिनों गुजरात के अहमदाबाद में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला चोर की तालाश में थी. लेकिन जब चोरों को पकड़ा गया तो वह महिला नहीं बल्कि पुरुष था.

Advertisement
X
महिला बनकर की थी लूट
महिला बनकर की थी लूट

इसी महीने की शुरुआत में गुजरात के अहमदाबाद में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया था. इसमें कृष्णनगर में ज्वैलरी शॉप के बाहर से एक 'महिला' लगभग 23.5 लाख रुपये की 26 किलो चांदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गई. घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. मुंह पर दुपट्टा बांधकर दबे पांव महिला की झपटमारी के चलते खबर काफी चर्चा में आई थी. 

Advertisement

26 किलो में से 18 किलो चांदी बरामद

मामले में अब अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके 17.76 लाख रुपये की 18 किलो चांदी रिकवर कर ली गई है. लेकिन मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, पुलिस ने आरोपी नितिन तमायचे, राकेश बंगाली को गिरफ्तार किया है और दिव्यांग राठौड फरार है. ये तीनों आरोपी पुरुष है, इनमें कोई महिला नहीं है. लेकिन सीसीटीवी में एक महिला लुट को अंजाम देती हुई दिखाई दी थी. ऐसे में जांच हुई तो क्राइम ब्रांच के सामने चौंकानेवाली हकीकत सामने आई.

'लुटेरी कोई महिला नहीं आदमी था'

पुलिस ने बताया की, 26 किलो चांदी की बैग को लूटकर भागने वाली कोई महिला नहीं एक आदमी ही था. पुलिस को गुमराह करने के लिए तीन में से एक आरोपी राकेश बंगाली ने महिला का वेषधारण करके लूट को अंजाम दिया था.

Advertisement

26 किलो चांदी की बैग की लूट

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेल ने कहा, माणेकचौक स्थित ऋषभ ऑर्नामेंट के दो कर्मचारी कृष्णनगर स्थित लालभाई ज्वेलर्स में डिलीवरी देने गए थे. दोनों टू व्हीलर पर चांदी की ज्वैलरी लेकर निकले थे. भरत प्रजापति नाम का कर्मचारी टू व्हीलर पर एक बैग लेकर लालभाई ज्वेलर्स के बाहर खड़े थे और तब दूसरा कर्मचारी शॉप में चांदी की एक बैग देने गया उस वक्त राकेश बंगाली महिला का वेषधारण करके टू व्हीलर पर 26 किलो चांदी के बैग लेकर खड़े भरत प्रजापति के पास से बैग खींचकर फरार हो गया था. तभी पास में नितिन मोटरसाइकिल लेकर आया और राकेश उसके पीछे बैठकर फरार हो गया था.

 मामला कृष्णनगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ था. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की थी. बरामद सामान में दोनों के पास से 26 किलो में से 18 किलो चांदी रिकवर कर ली गई है. जिसमें 333 पायल थी. क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए दोनों आरोपी और रिकवर की हुई चांदी अब कृष्णनगर पुलिस को सौंपी जाएगी.

तीन दिन तक की थी दुकान की रेकी

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेल का ने कहा है कि, पिछले कई केसों का एनालिसिस किया है लेकिन कोई पुरुष पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला का वेशधारण करके लूट या किसी वारदात को अंजाम दे यह पहला किस्सा है. आरोपी नितिन ने लालभाई ज्वेलर्स पर तीन दिन तक कौन आता है, कौन जाता है इस बात को लेकर रेकी की थी. चांदी की बैग लूटने के बाद उन्होंने चांदी छिपाकर कुबेरनगर में ही रखी थी. आरोपियों का प्लानिंग चांदी की पायलों को किसी ज्वैलर्स के पास बेचकर रुपये हासिल करने की थी.

Advertisement

बता दें कि आरोपियों में नितिन के खिलाफ पहले से ही चार केस दर्ज है. महिला बनकर लूट करने वाले राकेश बंगाली के खिलाफ भी चार केस दर्ज हैं.और फरारा दिव्यांग राठौड़  के खिलाफ भी पहले से पांच अलग-अलग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement