scorecardresearch
 

13 साल पहले टूटी थी सगाई, अब नंबर ब्लॉक करने पर भड़की महिला, एक्स मंगेतर पर कार चढ़ाई, फिर मारा चाकू!

Ahmedabad News: अब से 13 साल पहले सगाई टूटने की रंजिश में एक महिला ने अपने पूर्व मंगेतर पर हमला कर दिया. पहले उसने कार से टक्कर मारी, फिर गुस्से में चाकू से तीन बार वार कर दिया. हमला करते हुए महिला ने पूछा- तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे, मेरा नंबर क्यों ब्लॉक कर दिया? इस हमले में घायल युवक किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला.

Advertisement
X
पूर्व मंगेतर पर किया जानलेवा हमला. (Photo: AI)
पूर्व मंगेतर पर किया जानलेवा हमला. (Photo: AI)

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने 13 साल बाद अपने पूर्व मंगेतर को कार से टक्कर मार दी और उस पर चाकू से भी हमला किया. दरअसल, 13 वर्ष पहले महिला की सगाई टूट गई थी, जिसकी वजह से वह युवक से रंजिश रख रही थी. महिला ने युवक पर हमला कर कहा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे और मेरा नंबर क्यों ब्लॉक कर दिया है? इसके बाद महिला ने उसके पेट, कमर और पीठ पर चाकू से तीन बार वार किया. इस दौरान जैसे-तैसे युवक जान बचाकर भाग निकला.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 फरवरी की सुबह हुई. यहां जय नाम का युवक अपनी टू-व्हीलर से कहीं जा रहा था. उसी दौरान अचानक रिंकी नाम की महिला ने अपनी कार से जय को टक्कर मार दी. इसके बाद वह गुस्से में युवक से पूछने लगी कि मुझसे बात क्यों नहीं कर रहा, मेरा नंबर क्यों ब्लॉक कर दिया, इसी के साथ महिला ने चाकू से युवक पर अटैक कर दिया.

चाकू के वार से घायल जय जान बचाकर दौड़ा. एक वाहन से लिफ्ट लेकर घटनास्थल से भाग निकला. इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस का कहना है कि जय अहमदाबाद के शेला इलाके का रहने वाला है. 13 साल पहले उसकी सगाई रिंकी से हुई थी. इसके बाद कुछ पारिवारिक विवादों के चलते सगाई टूट गईं. बाद में साल 2016 में जय ने किसी और लड़की से शादी कर ली. उधर रिंकी की भी शादी हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इश्क में लुटाए ₹80 लाख... 3 साल के अफेयर में दिलाता रहा डायमंड रिंग, iPhone, हैंडबैग, अब प्रेमिका ने पुराने प्रेमी से कर ली सगाई

बीते साल अचानक रिंकी ने जय को फोन किया और कहा कि अगर उनकी शादी हुई होती तो अच्छा होता. इसके बाद उसने बातचीत शुरू करने की कोशिश की, लेकिन जय ने इनकार कर दिया. इसके बावजूद रिंकी लगातार उसे कॉल करती रही. कुछ समय बाद उसने जय को बताया कि उसके पति को उनके फोन कॉल्स के बारे में पता चल गया है. इसके बाद जय ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और फोन उठाना बंद कर दिया.

नंबर ब्लॉक करने से नाराज रिंकी ने 25 फरवरी की सुबह जय पर हमला कर दिया. पहले उसने कार से टक्कर मारी और फिर चाकू निकालकर तीन बार वार किया. जय की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement