अहमदाबाद के सरसपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दोस्त ने पैसे उधार न देने पर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
शहर के सरसपुर इलाके में रहने वाला और दिहाड़ी मजदूरी करने वाला मोहम्मद हुसैन 10 फरवरी को कालूपुर मार्केट में एक दुकान की छत पर सो रहा था. इसी दौरान उसका दोस्त भूषण उर्फ शिवा वहां पहुंचा और उससे पैसे उधार मांगे. जब मोहम्मद हुसैन ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो भूषण गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करने के बाद पत्थर से उसके सिर पर तीन-चार बार वार कर दिया.
दोस्त ने पत्थर मारकर की दोस्त की हत्या
इस घटना के दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिससे भूषण मौके से भाग निकला. मोहम्मद हुसैन के परिवार वाले उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने भूषण को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने कितने पैसे मांगे थे और क्या इस घटना में कोई और शामिल था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पहले भी उनके बीच किसी तरह का लेन-देन हुआ था. दोनों मजदूरी करते थे और इसी वजह से उनकी दोस्ती हुई थी. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.