scorecardresearch
 

फिर विवादों में इस्कॉन मंदिर, धर्म के नाम पर ब्रेन वॉश करने का लगा आरोप

27 साल का प्रशांत कॉलेज की पढ़ाई में कम और इस्कॉन के अध्यात्म में अब ज्यादा ध्यान लगाता है. उसके परिजनों का आरोप है कि मंदिर से बार-बार बुलावा भेज कर उसका दिमाग फेर दिया गया है. अब वह सांसारिक दुनिया से विरक्त हो धर्म की ओर मुड़ चला है. परिजनों ने उसे इस्कॉन से 'छुड़ाने' की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
इस्कॉन मंदिर में प्रशांत (फोटो-गोपी घांघर)
इस्कॉन मंदिर में प्रशांत (फोटो-गोपी घांघर)

Advertisement

अहमदाबाद के भाडज में हरे कृष्ण मंदिर एक बार फिर विवादों में है. मंदिर पर धर्म और आध्यात्मिकता के नाम पर युवाओं का ब्रेन वॉश करने का आरोप लगा है. झारखंड के रहने वाले प्रशांत सिंध के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे का ब्रेन वॉश कर उसे लोगों से दूर किया गया है. प्रशांत की बहन प्रीति ने आरोप लगाया है कि संतों के जरिए उसका भी ब्रेन वॉश करने की कोशिश की गई लेकिन वो बातों में नहीं फंसी. उसका भाई प्रशांत हालांकि संतों की बातों में आकर संसार छोड़ मंदिर में रहने चला गया है.

गौरतलब है कि हरे कृष्ण मंदिर अक्षयपात्रा के लिए जाना जाता है. यह इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट के जरिए ही चलाया जाता है. प्रीति ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो लोगों तक पहुंचा कर अपने भाई को वापस लाने के लिए गुहार लगाई है. प्रशांत की उम्र 27 साल है. परिवार का कहना है कि प्रशांत के कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही मंदिर में बुलाया जाने लगा और उसका ब्रेन वॉश किया जाने लगा. प्रशांत की बहन प्रीति का आरोप है कि परिवार के लोग जब मंदिर जाते हैं, प्रशांत को अकेले में मिलने नहीं दिया जाता है. यही नहीं, उसे किसी भी त्योहार में घर नहीं आने दिया जाता.

Advertisement

दूसरी ओर, इस मामले में प्रशांत ने ब्रेन वॉश करने की बात को गलत ठहराया है. प्रशांत ने कहा, 'मेरे परिवार वाले खुश नहीं थे लेकिन वो मान गए थे. अब चार साल बाद एक बार फिर क्यों सवाल खड़े किए जा रहे हैं, मैं समझ नहीं पा रहा,'

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में धर्मेश, दिशांत और अब प्रशांत के परिवार वालों ने इस्कॉन से अपने बेटे को वापस लाने के लिए गुहार लगाई है.

Advertisement
Advertisement