दरअसल नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) के विरोध में शाह आलम में हिंसा भड़की थी. इस मामले में शहजाद खान पठान गिरफ्तार हुए थे. शाहजाद खान को बाद में जमानत मिल गई थी. जैसे ही शाहजाद खान मीटिंग में आए, पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया.
शहजाद कान पठान को कुछ घंटों की जमानत मिली थी. वे पुलिस प्रोटेक्शन के साथ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की जनरल मीटिंग में पहुंचे थे. जब शहजाद खान मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे, उन्हों पार्षदों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. पार्षदों ने 'We Support CAA' का पोस्टर लहराया, वहीं कांग्रेस के पार्षदों ने हाथों में काला झंडा लेकर हंगामा किया.
यह भी पढ़ें: शिवराज बोले- दुनिया की कोई ताकत CAA लागू होने से नहीं रोक सकती
सदन में हुई हाथापाई
जहां पुरुषों की लड़ाइयां जुबानी जंग तक सीमित रही, वहीं महिला पार्षदों ने एक-दूसरे से हाथापाई भी शुरू कर दी. सदन में हंगामा इतना बढ़ गया, शहजाद खान को बाहर निकालना पड़ा. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जैसे जिम्मेदार संगठन में यह नजारा हैरान करने वाला है. पार्षद एक-दूसरे के खिलाफ हाथापाई पर उतर गए.
दरअसल कॉर्पोरेशन की जनरल मीटिंग थी, जिसमें कांग्रेस पार्षद शहजाद खान पठान पहुंचे थे. शहजाद खान पर आरोप है कि सीएए के विरोध में पुलिस पर जो पत्थरबाजी हुई थी, उसमें ये भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: CAA के खिलाफ राहुल गांधी का हल्लाबोल, वायनाड में संविधान बचाओ रैली आज
शहजाद उसी मामले में जेल में बंद हैं. पुलिस सुरक्षा में जमानत पर वे बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के एक पार्षद के साथ विधायक इमरान खेड़ावाला बुधवार को शाहीनबाग में चल रहे धरने में शामिल होकर आज सभा मौजूद थे.