अहमदाबाद नगर निगम का साल 2025-26 के लिए 15,502 करोड़ रुपए का सलाना बजट पेश हो गया है. बजट स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन देवांग दानी ने पेश किया. इससे पहले AMC कमिश्नर एम.
थेन्नारसन ने 14,001 करोड़ रुपए का अंदाज पत्र पेश किया गया था, जिसमें शासक पक्ष की तरफ से विकास कार्यों को लेकर 1,501 करोड़ रुपए का खर्च बढ़ाए गए. इसके बाद कुल 15,502 करोड़ रुपए का बजट स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन देवांग दानी ने AMC कमिश्नर बंछानिधि पाणि के समक्ष पेश किया गया.
अहमदाबाद नगर निगम के पेश किए गए 15,502 करोड़ के सलाना बजट की बात करें तो साल 2025-26 के दौरान रेवन्यू खर्च 6673.92 करोड़ और विकास कार्यों के लिए 8828.08 करोड़ रुपए का खर्च तय किया गया है. एएमसी की तरफ से अपनी आमदनी बढ़ाने के के लिए किसी प्रकार के टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की गई है तो साथ ही इलेक्ट्रिक कार पर टैक्स से मुक्ति की घोषणा भी की गई है.
अहमदाबाद नगर निगम के 192 पार्षद के वार्षिक बजट में 40 लाख रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही अलग अलग कमेटियों के चेयरमैन के बजट में 10 लाख और डिप्टी चेयरमैन के बजट में 5 लाख रुपए की अलग से बढ़ोतरी की घोषणा की गई है.
AMC ने एडवांस टैक्स भरने वालों के लिए 12 फीसदी रिबेट देने की घोषणा की है. इसके अलावा बजट की मुख्य हाइलाइट पर नजर करें तो खेले अहमदाबाद के तहत सरदार पटेल स्टेडियम का नवीनीकरण, बाग-बगीचों में खेलकूद के साधन रखना, अलग-अलग वार्ड में प्लेग्राउंड डेवलप करना, लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम को विकसित करने के लिए प्रधानता दी जाएगी.
बजट की मुख्य हाइलाइट्स
शहर में स्वच्छ अहमदाबाद के तहत जीरो वेस्ट सिटी बनाना, पानी के शुद्धिकरण के लिए बायो रेमेडीज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शामिल है. ग्रीन अहमदाबाद के लिए मौजूदा गार्डन का रिनोवेशन, लॉट्स गार्डन बनाना, नगर निगम के प्लॉट में ग्रीन वाल बनाना. स्वस्थ अहमदाबाद के तहत कैंसर मैरीकॉम के लिए पेलिएटिव केयर सेंटर बनाना, हेल्थ सेंटर पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाना, अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
स्लम मुक्त आवास के तहत टीपी रोड पर आने वाले मकान तथा प्रोजेक्ट इफेक्टेड प्लॉट को खोलकर रहने वाले लोगो के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. रिन्यूएबल एनर्जी के तहत शहर में सोलर पार्क बनाए जाएंगे, दिशासूचक एलईडी बोर्ड, सोलर पैनल वाली बेंच रखी जाएगी. पोल्युशन मुक्ति के लिए एयर सेंसर मशीन लगेंगे, खारीकट कैनाल का डेवलोपमेंट किया जाएगा, एन्वायर्नमेंट सेल बनेगा.थर्ड आई - डिजिटल अहमदाबाद के तहत सभी सीसीटीवी कैमरों को कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, नागरिकों के लिए वन विंडो ऑपरेटिंग ऐप बनेगी.
आत्मनिर्भर भारत के तहत अहमदाबाद के पूर्वी भाग में अहमदाबाद हाट बनाया जाएगा, स्टार्टअप फेस्टिवल आयोजित होगा. ट्रैफिक मुक्त अहमदाबाद के लिए सिग्नल्स पर लेफ्ट टर्न डेवलोप किया जायेग, फुट ओवरब्रिज बनाये जायेंगे. तो प्लास्टिक मुक्त अहमदाबाद के लिए प्लास्टिक क्रशर मशीन रखें जायेंगे.
अहमदाबाद नगर निगम को होने वाली आय की बात करें तो इसमें राज्य सरकार की ग्रांट, प्रॉपर्टी टैक्स, व्हीकल टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स, नोन टैक्स रेवन्यू और नियमों के मुताबिक की आय, ग्रांट - सब्सिडी समेत अन्य किस्म की आय शामिल है. इसका खर्च अहमदाबाद शहर के एस्टेब्लिशमेंट, एडमिनिस्टेटिव - जनरल खर्च, लोन चार्जेस, बिजली, ग्रांट - कंट्रीब्यूशन, रिनोवेशन और विकास कार्यों में लगायी जाएगी.
अहमदाबाद नगर निगम के वर्ष 2025-26 के लिए पेश 15,502 करोड़ के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष नेता शहजाद ख़ान पठान ने कहा, यह बजट जनता के लिए दिशाहीन बजट है. यह अहमदाबाद नगर निगम का 75वां वर्ष है, लोगों के लिए डायमंड जुबली बजट होना चाहिए था, फिर भी लोगों को कोई लाभ नहीं दिया गया. बजट में विभिन्न प्रस्ताव जनता के लिए मात्र लॉलीपॉप जैसा है. अहमदाबाद नगर निगम में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार के बावजूद पिछले सालों के कई कार्यों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में नए वादे सिर्फ सपने से ज्यादा कुछ भी नहीं है.