scorecardresearch
 

अहमदाबाद: नरोड़ा पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ ही दर्ज की FIR, पीसीआर वैन में मिली शराब और कैश

दोनों के पास ये कैश कहां से आया, नरोड़ा पुलिस इसकी जांच कर रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों पुलिस कर्मचारियों ने अगर कोई और अपराध भी किया होगा तो उसको लेकर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ प्रोहिबिशन एक्ट 65(ए) (ए), 81, 116(बी) के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद की नरोड़ा पुलिस ने पीसीआर वैन के इंचार्ज और वैन में मौजूद होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि दोनों पीसीआर वैन में शराब की बोतल और कैश लेकर घूम रहे थे. नरोड़ा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

नरोड़ा पुलिस स्टेशन में सर्वलेंस स्क्वाड के पुलिसकर्मी किरणकुमार बाबूजी द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, नरोड़ा पुलिस लाइन गेट के पास गैलेक्सी चार रस्ते की तरफ जाने वाले रोड पर शाम के दौरान इंचार्ज पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा मौखिक सूचना दी गई थी कि नरोड़ा पुलिस स्टेशन की पीसीआर वैन नंबर 91 में मोबाइल वैन के इंचार्ज तथा उनके साथ नौकरी करने वाला होमगार्ड किसी जगह से एक काले रंग के बैग में 2 बोतल विदेशी शराब लेकर निकले हैं. इसके बाद पीसीआर वैन में जांच करने पर वैन में से विदेशी शराब की दो बोतलें और 30,000 रुपये कैश बरामद किया गया.

होमगार्ड ने की भागने की कोशिश

पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसकर्मी सतीश ठाकुर और होमगार्ड विक्रम सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है. वैन से शराब की बोतल और कैश मिलने के बाद पीछे की सीट पर बैठे होमगार्ड विक्रम सिंह ने गाड़ी से काले रंग की बैग के साथ भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. बैग में से दो सील बंद विदेशी शराब की बोतलें मिलने पर जब दोनों से परमिट मांगा गया तो किसी के पास परमिट नहीं था.

Advertisement

नहीं दे पाए कैश का हिसाब

पुलिसकर्मियों ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि हंसपुरा ब्रिज के पास दोनों खड़े थे, उस वक्त एक ऑटो रिक्शा चालक संदिग्ध स्थिति में निकल रहा था, जिसकी जांच करने पर उसके पास से शराब की बोतलें मिलीं, जिसे दोनों ने रख लिया और रिक्शा चालक को जाने दिया. लेकिन दोनों उनके पास से मिले हुए 30,000 रुपये को लेकर कोई संतोषकारक जवाब नहीं दे पाए.

दोनों के पास ये कैश कहां से आया, नरोड़ा पुलिस इसकी जांच कर रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों पुलिस कर्मचारियों ने अगर कोई और अपराध भी किया होगा तो उसको लेकर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ प्रोहिबिशन एक्ट 65(ए) (ए), 81, 116(बी) के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement