scorecardresearch
 

'गाड़ी मेरे बाप की है...पर रोड नहीं' अहमदाबाद पुलिस ने स्टंटबाजों को सिखाया सबक

पुलिस आरोपी युवक जुनैद मिर्जा को उसी सिंधु भवन रोड पर लेकर पहुंची, जहां पर उसने अपने दोस्तों के साथ 5 महीने पर सड़क पर रैश ड्राइविंग की थी और स्टंटबाजी की थी. पुलिस ने जुनैद से उठक-बैठक लगवाई. साथ ही पुलिस ने उसके हाथ में एक बोर्ड थमाय, जिसपर लिखा था ''गाड़ी मेरे बाप की है...पर रोड नहीं''.

Advertisement
X
अहमदाबाद पुलिस ने स्टंटबाजों को सिखाया सबक.
अहमदाबाद पुलिस ने स्टंटबाजों को सिखाया सबक.

करीब 5 महीने पहले अहमदाबाद की सड़कों पर युवकों के द्वारा तेज रफ्तार में कार चलाने का वीडियो वायरल हुआ था. चार-पांच कार में सवार हुए कई युवक बीच सड़क चलती कार से स्टंट करते नजर आए थे. वीडियो में कई युवक कार के खिड़की से बाहर लटकते हुए भी दिखाई दिए थे. वायरल वीडियो अहमदाबाद पुलिस को भी मिले थे. इसके बाद गाड़ी नंबर से युवकों को पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पुलिस को एक और युवक की तलाश थी जो कि बीते पांच महीने से फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी युवक जुनैद मिर्जा को उसी सिंधु भवन रोड पर लेकर पहुंची, जहां पर उसने अपने दोस्तों के साथ 5 महीने पर सड़क पर रैश ड्राइविंग की थी और स्टंटबाजी की थी. 

देखे वीडियो...

 

पुलिस ने जुनैद से उठक-बैठक लगवाई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. साथ ही पुलिस ने उसके हाथ में एक बोर्ड थमाया और उसकी भी वीडियो बनाई. बोर्ड पर लिखा था ''गाड़ी मेरे बाप की है...पर रोड नहीं''.


देखे वीडियो...

 

सिंधुभवन रोड बनी युवकों की अय्याशी का ठिकाना

दरअसल, बीते कुछ समय से सिंधुभवन रोड युवकों को पार्टी और जन्मदिन पर केक काटने की ठिकाना बन गई है. आय-दिन इस रोड पर कार सवार युवकों का हुजुम उमड़ा रहता है. कई बार युवक यहां पर स्टंट करते नजर आते हैं. युवकों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अब अलग रास्ता अपनाया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement