आसाराम और उनके परिवार पर अहमदाबाद पुलिस का शिकंजा और कसता जा रहा है. आसाराम को उनकी बेटी भारती और पत्नी लक्ष्मी के साथ बिठाकर पूछताछ की गई है. यह पहला मौका है, जब आसाराम को अपनी बीवी और बेटी के सामने पुलिस के सवालों का जवाब देना पड़ा. आसाराम से सोमवार को फिर पूछताछ की जाएगी.
साधिका कराती थी आसाराम के 'पाप' का गर्भपात
अहमदाबाद पुलिस ने ध्रुव बेन नाम की उस महिला को भी पूछताछ में शामिल किया, जिस पर आश्रम में लड़कियों के गर्भपात कराने का आरोप है. रविवार तकरीबन 11 बजे दिन में शुरू हुई पूछताछ ढाई धंटे तक चली. शुरू में पुलिस ने आसाराम की पत्नी ओर बेटी से अलग-अलग पूछताछ की. इसके बाद सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई. पत्नी, बेटी और सेवादार, तीनों ने ही पीडि़ता को पहचान लिया है.
'पहले यौन शोषण, फिर लड़कियों का गर्भपात करवाते थे आसाराम'
पुलिस ने ध्रुव बेन से भी पूछताछ की. पीडि़ता ने जो आरोप लगाया है, उसके मुताबिक ध्रुव बेन वही महिला है, जो आसाराम आश्रम में यौन शोषण की शिकार गर्भवती लड़कियों का गर्भपात कराने के लिए लेकर जाती थी. पुलिस लक्ष्मी, भारती और ध्रुव बेन को सवाल-जवाब के लिए फिर से तलब करेगी.
हालांकि आसाराम के वकील ने कहा है कि पुलिस आसाराम पर बार-बार दबाव बना रही है वे पोटेंसी टेस्ट के लिए मान जाएं. वकील का यह भी कहना है कि पुलिस आसाराम पर सवाल-जवाब के जरिए काफी दबाव बना रही है.
आसाराम और उनकी फेमिली की मुसीबतें अभी और बढ़ने वाली हैं. आसाराम पुलिस की गिरफ्त में हैं, तो पत्नी और बेटी को थाने में हाजिरी देनी पड़ रही है.
जहां-तहां भाग रहे नारायण साईं ने बदला हुलिया
दूसरी ओर, कानून से लगातार भाग रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं ने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया बदल लिया है. सूरत में दर्ज रेप केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए आसाराम के बेटे नारायण साईं भागते फिर रहे हैं. अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई टलने से नारायण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
पहचान छिपाता फिर रहा है नारायण साईं
पुलिस ने नारायण की तलाश में मुजफ्फरनगर और आगरा में छापे मारे. मुजफ्फरनगर में आसाराम के रसोइए को गिरफ्तार किया गया है. आगरा में उनके सेवादार ने खुलासा किया कि छापेमारी से पहले नारायण उनके यहां गया था. अब उसने अपना हुलिया बदल लिया है.