scorecardresearch
 

अहमदाबाद पुलिस होगी आधुनिक, 25 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर

पुलिस आधुनिकीकरण फंड (एमपीएफ) के तहत 25 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी मिल जाने के बाद अहमदाबाद पुलिस विभाग को अपराधों से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक एवं उपकरणों से लैस किया जाएगा.

Advertisement
X
अहमदाबाद पुलिस का FB पेज
अहमदाबाद पुलिस का FB पेज

पुलिस आधुनिकीकरण फंड (एमपीएफ) के तहत 25 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी मिल जाने के बाद अहमदाबाद पुलिस विभाग को अपराधों से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक एवं उपकरणों से लैस किया जाएगा.

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन) मनोज अग्रवाल ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने मेगासिटी आधुनिकीकरण परियोजना के लिए 12 शहरों का चयन किया है. मेगासिटी होने के कारण अहमदाबाद को शहर पुलिस के लिए आधुनिक उपकरण एवं तकनीक खरीदने के लिए फंड मुहैया कराएगा जाएगा. यह फंड केंद्र एवं राज्य सरकारें 50:50 या 60:40 के अनुपात में मुहैया कराएंगी.’ उन्होंने कहा कि छोटे एवं ग्रामीण शहरों के बजाए बड़े शहरों में पुलिस की कार्यप्रणाली पूरी तरह अलग होती है.

अग्रवाल ने कहा, ‘अहमदाबाद जैसे शहरों में अपराधों से निपटने के लिए अलग तरह की पुलिस व्यवस्था की आवश्यकता होती है. इसलिए बड़े शहर के पुलिस विभाग में आधुनिक तकनीक एवं उपकरण की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए अलग फंड बनाया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘फंड का इस्तेमाल कर हम अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष बनाएंगे, और सीसीटीवी कैमरों के अलावा वाहनों पर ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगाएंगे.’

Advertisement

अहमदाबाद पुलिस की आवश्यकताओं पर चर्चा के लिए 20 दिसंबर 2013 को नई दिल्ली में राज्य पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी. एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बैठक के बाद 25 करेाड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी गई. परियोजना की लागत का 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र और 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी.

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परियोजना को तीन विभिन्न उप परियोजनाओं में विभाजित किया गया है.

Advertisement
Advertisement