scorecardresearch
 

अहमदाबाद स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसली महिला, पुलिस अफसर ने बचाई जान

गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही. ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल जाता है. गनीमत है कि रेलवे पुलिस और अन्य यात्रियों की मदद से महिला की जान बच गई.

Advertisement
X
चलती ट्रेन से महिला फिसली (फाइल फोटो-Getty Images)
चलती ट्रेन से महिला फिसली (फाइल फोटो-Getty Images)

Advertisement

गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही. ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल जाता है. गनीमत है कि रेलवे पुलिस और अन्य यात्रियों की मदद से महिला की जान बच गई.

बता दें, 11 तारीख को रात के करीब 10:15 बजे सोमनाथ-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 10 से गुजर रही थी, तब एक महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही रही थी, लेकिन उसका पैर फिसल गया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई. गनीमत रही कि रेलवे पुलिस जवान और अन्य यात्रियों ने उसे बचा लिया.

Advertisement

अहमदाबाद में एक इसी तरह का मामला 2016 में देखने को मिला था. उस दिन साढ़े तीन साल के बच्चे की जान बचाने के लिए ट्रेन के लोको पायलट ने सराहनीय काम किया था. बताया जाता है कि ट्रेन में मौजूद टीटीई और लोकोपायलट ने ट्रेन में सफर कर रहे बच्चे की जान बचाने के लिए ट्रेन को फुल स्पीड से दौड़ा दी और तय वक्त से 20 मिनट पहले ही ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचा दिया.

Advertisement
Advertisement