scorecardresearch
 

Video: खड़े वाहनों में टक्कर मारकर भाग रहा था थार सवार, लोगों ने पकड़कर पीटा

गुजरात के अहमदाबाद के ड्राइव इन रोड स्थित हिमालया मोल के पास सोमवार रात शराब के नशे में एक थार चालक खड़े वाहनों में टक्कर मारकर भाग रहा था. लेकिन इसी दौरान थार बंद हो गई. जिसके बाद लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुजरात के अहमदाबाद के ड्राइव इन रोड स्थित हिमालया मोल के पास सोमवार रात शराब के नशे में एक थार चालक आकाश ठाकोर ने 4 से 5 वाहनों को टक्कर मार दी. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने थार चालक को घेर लिया. भीड़ को देखकर नशे में धुत थार चालक हाथ में चाकू लेकर बाहर निकला और डराने-धमकाने की कोशिश करने लगा. हालांकि, आक्रोशित भीड़ ने थार चालक को पकड़ लिया और सड़क पर जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार 30 साल का आकाश ठाकोर थार लेकर सोमवार की रात शराब के नशे में थलतेज से निकला था. जब वह हिमालय मोल के पास पहुंचा तो थार से 4 से 5 वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान भीड़ ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही वस्त्रापुर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से निकालकर थार चालक को थाने ले लाई. फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ नशे में कार चलाने और लोगों के साथ मारपीट करने का केस दर्ज कर लिया है. 

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में टैंकर हादसे से दहशत, सूरत में DJ व‍िवाद में हत्या, देखें गुजरात आजतक

पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में धुत थार चालक टू व्हीलर समेत 4 से 5 व्हीकल्स को टक्कर मारने के बाद भाग रहा था. लेकिन आखिरी कार के साथ हुई टक्कर के बाद उसकी थार बंद हो गई. जिसके बाद भीड़ ने उसे घेर लिया. हालांकि भीड़ को डराने के लिए उसने चाकू भी निकाल ली थी. लेकिन भीड़ डरी नहीं और उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई भी कर दी गई.

Advertisement

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने थार चालक को लात और घूसों से जमकर पीटा. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और थार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. थार चालक के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज करके क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गुजरात में शराब बंद है. ऐसे में उसके पास शराब कहां से पहुंची, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement