scorecardresearch
 

गुजरात विधानसभा चुनाव: AIMIM का 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. चुनाव आयोग नवंबर के पहले हफ्ते में गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इससे पहले अक्टूबर के आखिरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात में एक कार्यक्रम होने की संभावना है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. एआईएमआईएम अब तक पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इनमें सूरत पूर्व सीट से वसीम कुरैशी, लिंबायत सीट से अब्दुल बशीर, जमालपुर खड़िया सीट से साबिर काबलीवाला, दानिलिमदा सीट से कौशिका परमार और बापूनगर सीट से शाहनवाज खान को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

ओवैसी का कहना है कि एआईएमआईएम गुजरात के लोगों की मजबूत और स्वतंत्र आवाज बनकर उभरेगी.
 

Advertisement
गुजरात चुनाव

गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं. बता दें कि नवंबर के पहले हफ्ते में गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गुजरात में इस महीने की आखिर में प्रधानमंत्री का एक कार्यक्रम हो सकता है, तो ऐसे में हो सकता है कि इसके बाद ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करे. चुनाव आयोग के ऐलान के बाद सरकार कोई और घोषणा नहीं कर सकती. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. 

    Advertisement
    Advertisement