scorecardresearch
 

'कांग्रेस की राह पर बीजेपी...', ED-CBI के एक्शन को लेकर गुजरात में गरजे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुजरात दौरे पर हैं. अखिलेश यादव ने गुजरात की धरती से भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गुजरात में थे. अखिलेश यादव ने गुजरात से भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने भगवान श्रीकृष्ण और महात्मा गांधी की चर्चा कर यूपी और गुजरात के पुराने संबंधों का भी जिक्र किया.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात की धरती ने हमेशा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गुजरात में जन्म लिया और यमुना नदी के किनारे अंतिम सांस ली थी. अखिलेश यादव ने इसी तरह भगवान श्रीकृष्ण की चर्चा करते हुए कहा कि उनका जन्म यमुना नदी के किनारे हुआ था और अंतिम सांस यहां (गुजरात, द्वारका में) ली थी.

उन्होंने सत्य और अहिंसा को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है, वे सत्य का रास्ता भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस के रास्ते चल रही है. बीजेपी भी वही रास्ता अपना रही है, जिस पर कांग्रेस चलती थी. सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग, सब कांग्रेस के इशारे पर चलते थे. अब ये एजेंसियां बीजेपी सरकार के इशारे पर चल रही हैं.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने भी बहुत से नेताओं पर छापेमारी कराई थी, अब बीजेपी करा रही है. बीजेपी कौन सा नया काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात के व्यापारी जानते हैं कि इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई सरकार के इशारे पर चलते हैं. तेजस्वी यादव को सीबीआई के समन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमने यूपकी टॉप टेन, टॉप हंड्रेड अपराधियों की सूची सरकार से मांगी थी जिससे सूबे की जनता को ये पता चले कि कौन-कौन माफिया है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने वो सूची तो दी नहीं. अब सीबीआई और ईडी लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के घर छापेमारी कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा कि जो भी इनका गुणगान नहीं करेगा, उसके यहां छापेमारी होगी. इसमें नई बात क्या है. उमेश पाल की हत्या को लेकर सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वो किस पार्टी के सदस्य हैं, ये ही बता दीजिए पहले.

अतीक पर क्या बोले अखिलेश

अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है. इसे लेकर एक सवाल के जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये काम हमारा नहीं, सरकार का है. कई बार सरकार मिली रहती है और ऐसे फैसले लेती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में ही जेल से नामांकन हुआ. जब सपा उपचुनाव लड़ रही थी, बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने उनके परिजनों को पकड़-पकड़ कर चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाया. अपराधियों को साथ रखा जिससे सपा को नुकसान हो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement