यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर वाले बैग उनके अपने सूबे में भले ही धूल खा रहे हों, लेकिन गुजरात में बच्चों को अखिलेश की फोटो वाले बैग बांटे जा रहे हैं. गुजरात सरकार की तरफ स्कूली बच्चों को बांटे गए बैग्स पर अखिलेश यादव की तस्वीर लगी मिली.
ये घटना छोटा उदयपुर के एक आदिवासी गांव में सामने आई. बच्चों को शिक्षा देने की मुहिम के तहत इलाके के 12 हजार बच्चों को बैग दिए गए हैं. लेकिन जब कुछ बैग्स पर अखिलेश यादव की तस्वीर नजर आई तो अधिकारी हैरान रह गए.
बैग पर सिर्फ अखिलेश की फोटो ही नहीं है, बल्कि 'खूब पढ़ो, खूब बढ़ो' पंच लाइन भी लिखी हुई है. ये घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सूरत स्थित एक फर्म के जरिए ये स्कूल बैग बांटे गए. नियम के मुताबिक इन बैग्स पर गुजरात शिक्षा विभाग के स्टीकर लगाए जाने थे. हालांकि, ज्यादातर बैग्स पर ऐसा ही किया गया. लेकिन करीब 5 फीसदी बैग ऐसे थे जिनमें गुजरात वाले स्टीकर के नीचे अखिलेश यादव की तस्वीर वाले स्टीकर निकले. अधिकारियों का मानना है कि जिस कंपनी से बैग लिए गए हैं, उसी ने यूपी सरकार को बैग सप्लाई किए हों.