गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने सूबे के 9 और शहरों में 28 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. गुजरात के 20 शहरों में पहले से नाइट कर्फ्यू लागू था. 9 और शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद अब गुजरात के 29 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. यह आदेश 5 मई तक लागू रहेगा. रात्रि कर्फ्यू रात के 8 बजे से सुबह के 6 बजे तक रहेगा.
जिन 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है, उनमें हिम्मतनगर, पालनपुर, नवसारी, वलसाड, पोरबंदर, वीरागाम, छोटा उदयपुर, वीरवाल और सोमनाथ शामिल हैं. 28 अप्रैल से 5 मई तक लागू हो रहे नाइट कर्फ्यू के साथ ही सभी रेस्त्रां केवल होम टेक अवे सर्विस दे पाएंगे. मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, गुजरी बाजार, सिनेमा हाल, ऑडिटोरियम, जिम, स्वीमिंग पूल, वॉटर पार्क, पब्लिक गॉर्डन, पार्क्स, सैलून,स्पा, ब्यूटी पार्लर और अन्य गैर जरूरी गतिविधियां बंद रहेंगी.
इस दौरान पूरे राज्य में एपीएमसी बंद रहेंगी. केवल सब्जी और फल मंडियों का ही संचालन जारी रहेगा. इस दौरान धार्मिक स्थलों पर पब्लिक एंट्री पर रोक है. केवल मंदिर प्रशासन और पंडित ही पूजन संबंधी गतिविधियां कर पाएंगे. राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट आधी क्षमता के साथ चल सकेंगे.
राज्य में शादी समारोह में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों के जाने की इजाजत है. अनाज, ग्रॉसरी, सब्जी, फल, मेडिकल शॉप, दूध की दुकान, बेकरी और खाद्य संबंधी दुकानें खुली रहेंगी. इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, निर्माण कार्य एसओपी का पालन करते हुए खुले रहेंगे. साथ ही सभी मेडिकल और पैरामेडिकल सर्विस पर रोक नहीं हैं, ये सेवाएं जारी रहेंगी.
गुजरात में कोरोना के मामले
गुजरात में सोमवार को कोरोना के 14340 नए मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही 7727 लोग ठीक भी हुए थे. सूबे में 24 घंटे में कोरोना के चलते 158 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 121461 हो गई. भावनगर में 361,राजकोट में 546, सूरत में 1472, अहमदाबाद में 5619, जामनगर में 383 नए मामले सामने आए थे.