एक ओर जहां आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन साल पूरे हुए. वहीं उन्होंने गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि कल गुजरात में हुए राज्यसभा के तीन सीटों के चुनाव हुए. अमित शाह अब ये चुनाव जीतकर राज्यसभा सांसद बन गए हैं. सांसद बनने के बाद उन्होंने गुजरात विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफ विधानसभा अध्यक्ष रमन वोरा को सौंपा. अमित शाह पिछले 20 सालों से गुजरात के नारणपुरा सीट से विधायक रहे हैं.
आज अमित शाह ने गुजरात विधानसभा में अपना अंतिम भाषण दिया. इस भाषण में उन्होंने नर्मदा योजना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. हालांकि कांग्रेस सुबह बनासकांठा के बाढ़ को मुद्दा बनाकर विधानसभा से वॉक आउट कर चुकी थी. अमित शाह ने कहा कि गुजरात के लिए नर्मदा जीवन धारा है. ऐसे में कांग्रेस बीते सालों से इसी पर राजनीति कर रही थी और नर्मदा योजना पूरा नहीं होने दे रही थी.