केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर को 448 करोड़ रू की योजनाओं की सौगात दी. शाह ने गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. शाह ने गांधीनगर में विकास कार्यों की समीक्षा भी की.
इन परियोजनाओं की शुरुआत की
- अमित शाह ने अहमदाबाद के बोपल में 4 करोड़ रू की लागत से बने सिविक सेंटर और 7 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित वाचनालय के साथ ही बेजलपुर में कम्युनिटी हॉल व पार्टी प्लॉट का उद्घाटन किया.
- उन्होने अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA), अहमदाबाद नगरपालिका और पश्चिम रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. इसमें 17 करोड़ रू की लागत से अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, चांदलोडिया रेलवे स्टेशन पर 4.05 करोड़ रू के विकास कार्य और आमली रोड स्टेशन पर 2.35 करोड़ रुपए, खोडियार स्टेशन पर 1.72 करोड़ रुपए व कलोल स्टेशन पर 3.75 करोड़ रुपए की यात्री सुविधाओं का लोकार्पण किया.
- गृह मंत्री ने औडा (AUDA) की दो जल वितरण योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इसमें पहली 98 करोड़ रुपए की घुमा टी.पी योजना, जिसका क्षेत्र के लगभग 35 हजार लोगों को लाभ मिलेगा और दूसरी 267 करोड़ रुपए की तेलव हेडवर्क्स जलपूर्ति परियोजना, जिससे सरदार पटेल रिंग रोड के आसपास के लगभग 45 गांव लाभांवित होंगे. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने साणंद, बावला व दसक्रोई में लगभग 43 करोड़ रुपए के कुल 1220 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
35,000 से ज्यादा नागरिकों के घर में पहुंचेगा शुद्ध पानी
इस दौरान अमित शाह ने कहा, ''उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशभर में चल रहे विकास यज्ञ का आज एक अहम दिन है.'' उन्होंने कहा, ''गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में औडा के माध्यम से कुल 267 करोड़ रू के विकास कार्य होने जा रहे हैं. इनमें 100 करोड़ रु के खर्च से 35,000 से ज्यादा नागरिकों के घर में पीने का शुद्ध पानी पहुंचने की सुविधा की आज से शुरुआत हो रही है.''
पीएम मोदी की तारीफ की
शाह ने कहा कि देश-दुनिया की जो विकास गाथाएं हैं, जो प्रेरणा पुरुष हैं, उनका उन्होंने काफी अध्ययन किया है. दो प्रकार के नेता होते है - एक, जो हो रहा है वह चलने दे और दूसरे अपने समय में जो सबसे अच्छा हो सके उसके लिए अथक प्रयत्नशील रहे. तीसरे नेता नरेन्द्रभाई जैसे होते हैं जो अपने जाने के बाद भी अच्छा काम होता रहे, ऐसी व्यवस्था का निर्माण करते हैं.
गृह मंत्री ने कहा कि गांधीनगर लोकसभा, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से बना विस्तार है, वह ये सुनिश्चित करेंगे कि लोगों ने उन पर और देश के नेता नरेन्द्र मोदी पर जो विश्वास किया है, साल 2024 से पहले देश के सारे लोकसभा क्षेत्रों में हमारा क्षेत्र विकास की दृष्टि से पूरे देश में अग्रिम स्थान पर रहे. हर व्यक्ति के घर में पीने का पानी, रसोई गैस और शौचालय पहुंचे. इसके लिए भारत सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं. देश के प्रधानमंत्री ने अनेक योजनाओं के माध्यम से देशवसियो के सुख की चिंता की है. गुजरात में भी विजयभाई और नीतिनभाई ने कई योजनाएं लागू की हैं. शाह ने कहा कि स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री ने बनाई है, यहां भी मां योजना चालू है. उसका सुव्यवस्थित संचालन हो, उसकी जिम्मेदारी आपका सांसद होने के नाते मेरी है, मेरे कार्यलय की है और मेरे साथी विधायकों और काउन्सलरों की है.
ओलंपिक को लेकर कही यह बात
शाह ने कहा कि 23 जुलाई से जपान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेल शुरू होने जा रहे हैं. हमारे लिए गर्व की बात है कि इसमें अहमदाबाद की तीन बेटियों समेत गुजरात की 6 बेटियां भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जब राज्य में खेलो गुजरात अभियान की शुरुआत हुई, तब लोग कहते थे कि कबड्डी, खोखो खेलने से क्या गोल्ड मैडल आएंगे पर आज गुजरात की छः बेटियां ओलिम्पिक में खेलने जा रही हैं और मुझे विश्वास है कि वे गोल्ड मैडल लेकर आएंगी. अमित शाह ने कहा कि यह हम सब के लिए गौरव की बात है. हर स्कूल में इन बेटियों की तस्वीर लगानी चाहिए ताकि और बच्चे भी प्रेरित हों.