गुजरात में 2002 में हुए नरोदा पाटिया दंगे मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद की SIT कोर्ट पहुंचे. शाह इस मामले में दोषी करार दी गईं गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी की अपील पर पेश हुए. कोर्ट में अमित शाह पहुंचे तो उनके सामने सवालों की झड़ी लग गई. पढ़ें आखिर, बीजेपी अध्यक्ष से कोर्ट में क्या सवाल-जवाब हुए...
सरकारी वकील - 28 तारीख की सुबह आप कहां थे ?
अमित शाह - 28 तारीख को मैं अपने घर से विधानसभा जाने के लिए सुबह 7:15 को निकला था. सवेरे 8:30 बजे सदन का टाइम था, मैं अपनी गाड़ी में गया था. जब विधानसभा पहुंचा तो अध्यक्ष के साथ सभी विधानसभा के सदस्य अंदर मौजूद थे. उस दौरान गोधरा ट्रेन कांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई थी.
सरकारी वकील - क्या माया कोडनानी वहां पर मौजूद थीं?
अमित शाह - हां, माया कोडनानी विधानसभा में हाजिर थी.
सरकारी वकील - सोला सिविल अस्पताल क्यों गए थे?
अमित शाह - मेरे पास कई फोन आए थे, जिसकी वजह से मैं विधानसभा से सोला सिविल अस्पताल गया था, 9:30 to 9:45 के बीच में सोला सिविल अस्पताल पहुंचा था.
सरकारी वकील - उसके बाद आप कहां गए थे?
अमित शाह - जहां पर पोस्टमार्टम हुआ वहां गया था, जहां पर डेड बॉडी की शिनाख्त हो रही थी वहां गया था और कार्यकर्ताओं से मिला था.
सरकारी वकील - वहां पर कितने लोग मौजूद थे?
अमित शाह - माया कोडनानी वहां पर ही मिली थी, उस दौरान लोगों में काफी आक्रोश था.
सरकारी वकील - माया बहन को कितने वक्त तक सिविल अस्पताल में देखा था?
अमित शाह - अस्पताल के बाहर बहुत भीड़ थी, इसलिए पुलिस मुझे कॉर्डन कर अपने साथ ले गई थी. मुझे और मायाबेन को पुलिस ने अपनी जीप में बैठाकर गाड़ी तक ले गए थे.
सरकारी वकील - समय क्या हो रहा था?
अमित शाह- क्या 11 से 11.15 सुबह.
सरकारी वकील के अलावा माया कोडनानी यानी डिफेंस वकील ने अमित शाह से सवाल किए. पढ़ें सभी सवाल...
माया कोडनानी के वकील - क्या आप और माया बेन राजनीतिक दल में साथ में काम करते थे?
अमित शाह - हाँ
माया कोडनानी के वकील - सभी को विधानसभा से निकलने के लिए एक ही लिफ्ट थी?
अमित शाह - हाँ
माया कोडनानी के वकील - विधानसभा में एक ही पार्किंग है?
अमित शाह - मुझे गाड़ी चलाना नहीं आती है ,इसलिए पार्किंग में नहीं गया हूं.
माया कोडनानी के वकील - २7 फ़रवरी को विधानसभा की मीटिंग बुलाई गई थी?
अमित शाह - हाँ
माया कोडनानी के वकील -- विधानसभा गृह में बताया गया कि दंगे हो रहे है? वीएचपी ने बंद का ऐलान दिया था?
अमित शाह - हाँ दिया था.
माया कोडनानी के वकील - २7 फरवरी के बाद क्या २8 फरवरी को दंगे हुए थे?
अमित शाह - हाँ
माया कोडनानी के वकील - सोला सिविल में डेड बॉडी २8 फरवरी को आई?
अमित शाह - हाँ
माया कोडनानी के वकील - २8 फरवरी को विधानसभा कितनी देर तक चला?
अमित शाह- 15 से 20 मिनट
माया कोडनानी के वकील - विधानसभा के बाद कहां गए थे?
अमित शाह - सीधा सोला सिविल सुबह 9.30 बजे. इसी वक्त पर माया बेन का देखा था लेकिन समय याद नहीं है.
माया कोडनानी के वकील - लोगों में गुस्सा होने की वजह से पुलिस आपको ले गई थी.
अमित शाह - वापस जाते वक्त पुलिस मुझे कॉर्डन कर अपनी गाड़ी में अपने साथ ले गई थी.
माया कोडनानी के वकील - सोला अस्पताल से कहां से गए थे?
अमित शाह - याद नहीं है लेकिन वहां से गोता सर्कल उतरा था. पर माया बेन पुलिस जीप में थी, वो वहां से कहां गई थी मुझे पता नहीं मैं सोला सिविल से घर चला गया था.
माया कोडनानी के वकील - क्या नरोदा गांव में गए थे?
अमित शाह - नरोदा गांव नहीं गया हूं लेकिन कई बार उस इलाके से निकला हूं. विधानसभा से नरोदा तक का फासला पता नहीं है.
माया कोडनानी के वकील - सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी बनाई थी?
अमित शाह- हाँ
माया कोडनानी के वकील - आपको नोटिस दी थी कि जो कहना है कह सकते हैं?
अमित शाह - हाँ, नोटिस मिला था
माया कोडनानी के वकील - एसआईटी के सामने कहीं कोई ऐफिडेवीट नहीं की है?
अमित शाह - हाँ कभी नहीं की है.
माया कोडनानी के वकील - नरोदा गांव पाटिया केस में मायाबेन की गिरफ़्तारी के बारे में पता था?
अमित शाह - हाँ मालूम था.
माया कोडनानी के वकील - नरोदा पाटिया केस में माया बेन को सज़ा हुई है, आपको मालूम था?
अमित शाह - हाँ
माया कोडनानी के वकील - नरोदा पाटिया केस में कभी आप हाज़िर हुए?
अमित शाह - ना मुझे कभी कोई समन नहीं मिला था, एसआईटी ने कभी मुझसे कुछ पूछा नहीं है.
माया कोडनानी के वकील - माया बेन सोला सिविल में आपके साथ थी ये मानते हैं?
अमित शाह - हाँ
माया कोडनानी के वकील - माया बेन आपके दल की हैं क्या इसलिए बचाना चाहते हैं?
अमित शाह - नहीं, ऐसा नहीं है.