
गांधीनगर रेलवे स्टेशन जिसे अब तक फाइव स्टार होटल और अपने अलग-अलग सुविधाओं के लिए जाना जाता था, लेकिन अब स्टेशन पर देश का पहला ऐसा टी स्टॉल बना है जो सखी मंडल के महिलाओं के जरिए चलाया जाएगा जिसके जरिए महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी शुरुआत खुद गृह मंत्री और गांधी नगर के सांसद अमित शाह ने यहां पर चाय पीकर की.
गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर एक और जहां पांच सितारा होटल है तो वहीं रेलवे स्टेशन पर अब लोगों को चाय का लुफ्त भी मिल पाएगा. चाय की दुकान की खास बात यह है कि इसे गांधीनगर की नागेश्वर महिला सखी मंडल के जरिए बनाया गया है. गांधीनगर देश का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन होगा जहां महिलाएं चाय बनाएंगी जिससे इस सखी मंडल की 14 महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा.
इसकी खास बात यह भी है कि यहां कुल्हड़ में ही चाय परोसी जाएगी. महिलाओं का कहना है कि इस तरीके से वह पहली बार काम कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि इससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी.
इसे भी क्लिक करें --- India Today Conclave 2021: अमित शाह से कितना अलग है कार्यकाल? जे पी नड्डा ने ये दिया जवाब
महिलाकर्मियों ने बताया कि हमें खुशी है कि हम यहां पर चाय बेचने का काम करेंगे. हमारे सखी मंडल के लिए यह पहला मौका है और यहां पर 14 महिलाओं को रोजगार मिलेगा उम्मीद है कि हम अच्छा खासा कमाएंगे.
इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बनेंगे कूल्हड़
दिलचस्प बात तो यह है कि यहां काम करने वाली महिलाएं अब तक अपने घर में मिट्टी के कुल्हड़ और दिया जैसी चीजें बनाने का काम किया करती थीं. महिलाओं को कुल्हड़ बनाने के लिए सरकार के जरिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन दिए जाएंगे जो चौक का काम करेगी ताकि महिलाओं का काम जल्दी और कब मेहनत से हो तो वह दूसरे काम भी आसानी से कर पाएगी और पैसे भी कमा पाए.
मिट्टी के दिए हो या मिट्टी के बर्तन हर चीज यहां की महिलाओं ने अपने हाथों से बनाया है अब इस सखी मंडल के जरिए यह महिलाएं अपने हाथों के इस हुनर को देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भेजेगी, जिसमें गुजरात सरकार के जरिए उन को मदद की जाएगी. यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं के जरिए बनाए गए कुंदन नहीं चाय परोसी जाएगी.