गुजरात के अमरेली (Amreli) में एक बार फिर शेरों का झुंड देखा गया है. यहां शेर सड़क पार करते नजर आए. शेरों को देख वाहन रुक गए और लोग दहशत में आ गए. लोगों ने इस मामले का वीडियो भी बना लिया, जो वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, अमरेली के धारी से विसावदर रोड पर एक साथ 12 शेर नजर आए. शेरों का झुंड सड़क पार करते हुए मोबाइल कैमरे में कैद हुआ है. अभी पांच दिन पहले ही धारी के छतड़िया के पास 14 शेरों का झुंड देखा गया था. इसके साथ ही रात में विसावदर रोड पर 12 शेरों का समूह देखा गया.
यहां देखें Video
इन दो इलाकों में काफी संख्या में रहते हैं शेर
धारीगीर पूर्व और राजस्व क्षेत्र बड़ी संख्या में शेरों का इलाका हैं. राजस्व क्षेत्र में शिकार की तलाश में एक दर्जन शेर एक साथ नजर आए. इन शेरों का वीडियो वाहन चालक ने मोबाइल से बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अमरेली जिले में शेरों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
बता दें कि अमरेली (Amreli) जिले में इससे पहले भी एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर 5 शेरों का झुंड अचानक पहुंच गया था. शेरों के झुंड का वीडियो (Video) पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हुआ था. शेरों के झुंड के दिखने के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. इस मामले का वीडियो सामने आया था.