गुजरात के अमरेली बस स्टैंड पर नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले आरोपी उमेश वसावा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खाकी वर्दी पहन रखी थी, जिस पर गुजरात पुलिस का लोगो और हेड कांस्टेबल का रिबन लगा था. जिस पर गुजरात वन विभाग का लोगों लगा था. पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड पर एक व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर लोगों से पैसे वसूल रहा है.
जब अमरेली पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने गोलमोल जवाब दिए और आईडी दिखाने में असमर्थ रहा. जांच में पता चला कि वह तापी जिले के उच्छल तहसील के चितपुर गांव का निवासी है और व्यारा के न्यू डिपो इलाके में रह रहा था.
पुलिसकर्मी बनकर लोगों से वसूली कर रहा था
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी उमेश वसावा पर पहले से पॉस्को का मामला दर्ज है. वह 2023 में दुष्कर्म मामले में जेल में था और पेरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था. तब से वह अलग-अलग जिलों में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी कर रहा था.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
अमरेली एसपी हिमकर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चीटिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है. उसे आगे की जांच के लिए भरूच पुलिस को सौंपा जाएगा. पुलिस यह भी पता कर रही है कि उसने अन्य जिलों में भी ठगी की है या नहीं. अमरेली पुलिस ने चीटींग और घोखाधड़ी का केस दर्ज करके उसे जेल में भेज दिया है. इसके बाद उसे भरूच पुलिस को भी सोंपा जाएगा.