scorecardresearch
 

जंगल से आकर शहर की सड़कों पर घूमता दिखा बब्बर शेर, इलाके में फैली दहशत, Video वायरल

Gujarat News: गुजरात के अमरेली जिले (Amreli) में बब्बर शेर (Lion) जंगल से आकर शहर की सड़कों पर घूमने लगा. जब लोगों की नजर पड़ी तो पूरे इलाके में दहशत फैल गई. कुछ लोगों ने शेर (Lion) का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
सड़क पर घूमता दिखा शेर. (Video Grab)
सड़क पर घूमता दिखा शेर. (Video Grab)

गुजरात के अमरेली जिले (Amreli) में स्थित सावरकुंडला में बब्बर शेर (babbar sher) सड़कों पर घूमता नजर आया. लोगों ने देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सड़क पर घूमते शेर (lion) को कुछ लोगों ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social media) में वायरल हो रहा है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला सावरकुंडला के नेसडी रोड का है. यहां सड़कों पर बब्बर शेर (babbar sher) घूमता नजर आया. लोगों का कहना है कि शेर (Lion) शिकार की तलाश में सावरकुंडला शहर के पास तक आ गया था. शेर को नेस्टी रोड गौशाला के पास देखा गया. गौशाला के पास लोगों ने शेर को घूमते हुए मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

अमरेली में पहले भी सड़क पर देखे गए थे शेर

इससे पहले भी अमरेली जिले में इसी तरह की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. यहां धारी गिर इलाके में करीब 10 शेर बीच सड़क पर आ गए थे, जिसका वीडियो सामने आया था. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें देखा गया कि कैसे ये शेर जंगल से आकर सड़क के बीचो-बीच इकट्ठा हो गए थे.

Advertisement

इस दौरान दोनों तरफ से ट्रैफिक जाम हो गया था. सड़क पर शेर अपनी मस्ती में थे, उसी बीच वहां से एक ऑटो रिक्शा निकला, जब शेर अपनी जगह से हिले थे. इसके बाद उन्हें किसी तरह जंगल की ओर भगाया गया था.

जूनागढ़ में भी जंगल से आ गया था शेर

बता दें कि इससे पहले गुजरात के जूनागढ़ में भी इसी तरह सड़क पर शेर को टहलते देखा जा चुका है. जब लोगों ने रोड पर शेर देखा तो उनकी सांसें अटक गईं. लोगों ने बताया था कि यहां गिर जंगल से भटककर शेर सड़क पर आ गया था. वह काफी देर तक टहलता रहा, जिसको देखकर लोग हैरान-परेशान हो गए थे. रास्ता थम गया था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement